कासगंज : विद्युत टीम की मॉर्निंग रेड में बिजली चोरी करते पकड़े गए छह लोग, रिपोर्ट दर्ज

आरोपियों के खिलाफ टीम ने कराई रिपोर्ट दर्ज

कासगंज : विद्युत टीम की मॉर्निंग रेड में बिजली चोरी करते पकड़े गए छह लोग, रिपोर्ट दर्ज
प्रतीकात्मक फोटो

कासगंज, अमृत विचार। विद्युत टीम के द्वारा अल्लीपुर व तिलसईं कलां में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें छह लोग विद्युत चोरी करते हुए पाए गए। सभी के खिलाफ विद्युत चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

विद्युत निगम के अवर अभियंता प्रवेश कुमार ने विद्युत कर्मियों की टीम के साथ सुबह के समय अल्लीपुर व तिलसई कलां में चेकिंग अभियान चलाया। सुबह के समय चलाए गए चेकिंग अभियान के कारण कटिया डालकर विद्युत चोरी कर रहे लोग अपनी कटिया नहीं निकाल सकें और विद्युत चोरी करते हुए पाए गए। जिनमें अनिश खां निवासी तिलसईं कलां, मुन्नीदेवी, मीरादेवी, कोमल सिंह, अतर सिंह, सुबोध कुमार निवासी अल्लीपुर शामिल हैं। अवर अभियंता प्रवेश कुमार ने बताय कि गांव में कई दिनों से विद्युत चोरी किए जाने की शिकायतें मिल रहीं थीं। छह लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पाया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ विद्यु चोरी की धारा 138बी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने अपील की लोग अपना बकाया बिल जमा करें। वि‌द्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज : जानलेवा हमला और मारपीट के मामले में नौ गिरफ्तार