पीलीभीत: विदेश में रह रहे युवक पर शादी के लिए दबाव, 7 पर रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत: विदेश में रह रहे युवक पर शादी के लिए दबाव, 7 पर रिपोर्ट दर्ज

पूरनपुर, अमृत विचार: पांच साल से विदेश में रह रहे युवक के परिजनों पर युवती पक्ष ने शादी करने का दबाव बनाया। मना करने पर घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई रिपोर्ट में गांव जादौपुर गहलुइया निवासी नियामत उल्ला का पुत्र मोहम्मद नबी पांच साल से दुबई में है। आरोप है कि गांव के शरीफ खां अपनी बेटी की शादी उनकी बेटी से करने का दबाव बना रहे हैं।

 मना करने पर जनवरी 2024 में शरीफ, शाकिर, सलमान, मीना बेगम, मुनीम जहां, छोटे लल्ला और इस्लाम खां घर में घुस आए और दबाव बनाया। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए हमला कर मारपीट की।

 जान से मारने की नियत से गला दबाया। शोर करने पर सलमान ने तमंचा निकालकर दूसरे बेटे नूर ए नबी पर फायर कर दिया, जिसमें वह बच गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर हमला करने वाले सात आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: 36 लाख खर्च कर डंकी रूट से पहुंचे अमेरिका, काटनी पड़ी एक साल जेल, अब लिखाई FIR