बाराबंकी: एंबुलेंस में ही गूंजी बच्चे की किलकारी, हुआ सुरक्षित प्रसव

बाराबंकी: एंबुलेंस में ही गूंजी बच्चे की किलकारी, हुआ सुरक्षित प्रसव

बाराबंकी। गुरुवार को एक और एंबुलेंस में बच्चे की किलकारी गूंजी। एमटी व चालक ने एंबुलेंस में ही एक महिला का  सुरक्षित प्रसव कराया। सीएचसी हैदरगढ़ के डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बताया है। थाना असंद्रा  के पूरे धनई ग्राम  निवासी पुष्पा देवी( 24) पत्नी राजेश कुमार रावत  को अचानक  रात 2 बजकर 50  मिनट …

बाराबंकी। गुरुवार को एक और एंबुलेंस में बच्चे की किलकारी गूंजी। एमटी व चालक ने एंबुलेंस में ही एक महिला का  सुरक्षित प्रसव कराया। सीएचसी हैदरगढ़ के डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बताया है।

थाना असंद्रा  के पूरे धनई ग्राम  निवासी पुष्पा देवी( 24) पत्नी राजेश कुमार रावत  को अचानक  रात 2 बजकर 50  मिनट पर  प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिस पर गांव की आशा शिवकुमारी देवी द्वारा 102 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। कुछ मिनटों के अंदर ही असंद्रा की एंबुलेंस  उनके पास पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी।

जिस पर 102 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अतुल तिवारी व पायलट भागीरथ द्वारा हैदरगढ़ भिटरिया सड़क स्थित रेलवे क्रॉसिंग  सतरही गांव के निकट एंबुलेंस सड़क के किनारे रोक कर आशा शिवकुमारी की सहायता से प्रसूता का प्रसव कराया गया। सुरक्षित प्रसव के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में लाकर भर्ती कराया गया। जहां पर मौजूद डाक्टर ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।

पढ़ें- बहराइच: अनियंत्रित एंबुलेंस ने युवक को रौंदा, चालक और ईएमटी फरार