बाराबंकी: हाइवे पर नगर पंचायत के सुंदरीकरण के कार्य पर एनएचएआई को आपत्ति, ढहाया जाएगा निर्माण!

बाराबंकी: हाइवे पर नगर पंचायत के सुंदरीकरण के कार्य पर एनएचएआई को आपत्ति, ढहाया जाएगा निर्माण!

बाराबंकी। रामनगर नगर पंचायत द्वारा बहराइच हाइवे पर सुंदरीकरण के लिए कराया गया निर्माण अब ढहाने की जद में आ गया है। इसे अब ढहाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल नगर पंचायत ने स्पष्ट कर दिया है कि हाइवे पर कोई भी मूर्ति लगाने की योजना नहीं थी। सिर्फ सुंदरीकरण के लिए कार्य …

बाराबंकी। रामनगर नगर पंचायत द्वारा बहराइच हाइवे पर सुंदरीकरण के लिए कराया गया निर्माण अब ढहाने की जद में आ गया है। इसे अब ढहाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल नगर पंचायत ने स्पष्ट कर दिया है कि हाइवे पर कोई भी मूर्ति लगाने की योजना नहीं थी। सिर्फ सुंदरीकरण के लिए कार्य कराया जा रहा था। हाइवे पर नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्य पर एनएचएआई ने आपत्ति जताई थी।

नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे निर्माण को लेकर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आदर्श कुमार मौर्य ने जन सूचना अधिकार के तहत इस पर जानकारी मांगी थी। जिस पर एनएचआई का कहना है कि हाइवे पर किसी तरह का कोई निर्माण बिना राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुमति के नहीं कराया जा सकता है।

इस संदर्भ में एनएचएआई के अधिकारियों ने जिला अधिकारी बाराबंकी को पत्र लिखकर कराए गए निर्माण कार्य को हटाने का अनुरोध किया था। साथ ही यह भी जानना चाहता था कि यह अवैध निर्माण जिला प्रशासन के संज्ञान में होने के बावजूद कैसे हो गया।

अधिवक्ता आदर्श कुमार मौर्य का कहना है कि केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट जहां यह निर्माण कराया जा रहा था वहां मूर्ति लगाने की योजना थी। मुझे जहां निर्माण कराया गया है वहां स्थल अत्यंत संवेदनशील है। महादेवा मेला के दौरान वहां भीड़ का दबाव बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में यह निर्माण किसी बड़ी घटना को जन्म दे सकता था।

नगर पंचायत द्वारा जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचना में कहा गया है कि सुंदरीकरण का कार्य रोक दिया गया है। संबंधित स्थान पर मूर्ति लगाने की कोई योजना नहीं थी। फिलहाल अभी तक अवैध निर्माण ढहाया नहीं जा सका है। नगर पंचायत के अवैध निर्माण को लेकर नगर पंचायत और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बीच रस्साकशी जारी है। जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने इस संदर्भ में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से जवाब तलब किया है।

यह भी पढ़ें: लखीमपुर-खीरी: फूलबेहड़ में युवक, खीरी में महिला की लाठियों से पीटकर हत्या