लखीमपुर-खीरी: फूलबेहड़ में युवक, खीरी में महिला की लाठियों से पीटकर हत्या

लखीमपुर-खीरी: फूलबेहड़ में युवक, खीरी में महिला की लाठियों से पीटकर हत्या

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले में 24 घंटे के भीतर एक महिला समेत दो लोगों की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। थाना फूलबेहड़ के गांव खमरिया में शुक्रवार की रात खेत से वापस लौट रहे 21 वर्षीय युवक को लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। उधर शनिवार को थाना खीरी के गांव केशवपुर …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले में 24 घंटे के भीतर एक महिला समेत दो लोगों की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। थाना फूलबेहड़ के गांव खमरिया में शुक्रवार की रात खेत से वापस लौट रहे 21 वर्षीय युवक को लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। उधर शनिवार को थाना खीरी के गांव केशवपुर गुरैला में जमीन विवाद में हमलावरों ने बुजुर्ग महिला को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला गया। 24 घंटे के भीतर दो हत्याओं से लोग कांप उठे हैं।

पहली घटना थाना फूलबेहड़ के गांव खमरिया में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे हुई। गांव निवासी पूरनलाल का गांव के निकट वीरबाबा मन्दिर के पास खेत है। पूरनलाल ने बताया कि गांव में वीरबाबा स्थान पर भागवत कथा की तैयारियां चल रहीं हैं। वीरबाबा मंदिर के पास उनके भाई राजेश और गांव के ही मुनीजर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। इसी बीच खेत देखने जा रहा पुत्र वीरू (21) भी मौके पर पहुंच गया। उसने चाचा राजेश की पिटाई होते देख हस्तक्षेप कर झगड़े को शांत करा दिया।

हालांकि इस बीच उसकी मुनीजर से तीखी नोकझोंक भी हुई। इससे मुनीजर नाराज हो गया। दोनों पक्षों के चले जाने के बाद वीरू भी अपने खेत पर चला गया। पिता पूरनलाल ने बताया कि रात करीब नौ बजे वीरू खेत से घर वापस आ रहा था। गांव के किनारे मुनीजर, अरुण और अखिलेश ने वीरू को घेर लिया और उसको लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। हमलवावर उसे मृत समझ मौके पर छोड़कर भाग निकले।

शोर शराबा होने पर परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिवार वाले खून से लथपथ पड़े वीरू को ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसे लखनऊ ले जा रहे थे। रास्ते में वीरू ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंच गए।

हत्या की घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता की तहरीर पर तीनों हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर थाना खीरी के गांव केशवपुर गुरेला निवासी मंतुन खातून (50) शनिवार की सुबह करीब 11ः30 बजे घर के निकट स्थित अपने खेत पर गई थी। जहां जमीन विवाद की रंजिश में गांव के ही राजकिशोर ने अपने पुत्र भोलू के साथ मिलकर महिला की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और भाग निकले।

दिनदहाड़े हत्या की हुई वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर एएसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी अरविंद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव में तनाव को देखते हुए एहियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।

दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। फूलबेहड़ के मामले में आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। थाना खीरी क्षेत्र में हुई घटना में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- संजीव सुमन, एसपी

इसे भी पढ़ें-

लखीमपुर-खीरी: किशोरी के साथ छेड़छाड़ का आरोप, विरोध करने पर पिता की पिटाई, मुकदमा दर्ज