जेल से रिहाई के बाद रामपुर पहुंचे आजम खान, हुआ स्वागत
रामपुर, अमृत विचार। 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए सपा के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद शुक्रवार को रामपुर पहुंच गए हैं। कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। शहर के मीरबाज खां टंकी नंबर पांच स्थित पूर्व आजम खां के आवास पर सुबह से ही उनके …
रामपुर, अमृत विचार। 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए सपा के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद शुक्रवार को रामपुर पहुंच गए हैं। कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। शहर के मीरबाज खां टंकी नंबर पांच स्थित पूर्व आजम खां के आवास पर सुबह से ही उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा है। आजम खां अपने आवास पर साढ़े तीन बजे पहुंचे हैं। काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।
आजम खां को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद उनके बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खां ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा-सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद…। उनके ट्वीट को काफी लाइक किया जा रहा है और समर्थक आरटी दे रहे हैं, साथ ही उसका स्क्रीन शॉट भी वायरल हो रहा है। अब्दुल्ला आजम ने लिखा कि इंशा अल्लाह 20 मई को मेरे वालिद जेल से छूटकर आएंगे। शुक्रवार को सूरज की किेरणें जुल्मतों के तमाम अंधेरों को मिटा देंगी।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से आजम खां की रिहाई के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी गुरुवार रात में ही रामपुर कोर्ट पहुंचा दी गई। इसके बाद रामपुर कोर्ट ने आजम खान की रिहाई का आदेश जारी किया।