अयोध्या: गोशालाओं का हाल बेहाल, गाय के शव को कुत्ते ने नोचा, भड़के ग्रामीण

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे चहेते जिले अयोध्या में ही गोशालाओं का हाल बेहाल है। आलम यह है कि गोशाला ही मवेशियों की कब्रगाह बनते जा रहे हैं। ताजा मामला जिले की सोहावल तहसील अंतर्गत ब्लॉक मसौधा के दौलतपुर गोशाला का है, जहां भूख प्यास के कारण गोवंशों की मौत हो रही है। यही …
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे चहेते जिले अयोध्या में ही गोशालाओं का हाल बेहाल है। आलम यह है कि गोशाला ही मवेशियों की कब्रगाह बनते जा रहे हैं। ताजा मामला जिले की सोहावल तहसील अंतर्गत ब्लॉक मसौधा के दौलतपुर गोशाला का है, जहां भूख प्यास के कारण गोवंशों की मौत हो रही है।
यही नहीं इनके शवों को कुत्ते नोच-नोच के खा रहे हैं। मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया तो प्रशासन भी सकते में आ गया और आनन-फानन में पूरे मामले की जांच खंड विकास अधिकारी को सौंप दी। इधर, गाय के शव से हुई बर्बरता का वीडियो सामने आने के बाद हर तरफ सरकार व प्रशासन की निंदा हो रही है।
मसौधा ब्लॉक के दौलतपुर में पशुओं की देखरेख के लिए प्रदेश सरकार ने गोशाला बनवाई है, ताकि छुट्टा मवेशियों को संरक्षित किया जा सके, लेकिन इसकी सच्चाई लगातार लोगों के सामने आ रही है। दौलतपुर की गोशाला में अव्यवस्थाओं का अंबार है। इस वजह से प्रतिदिन गोशालाओं में मवेशियों की मौत हो रही है। अस्थाई गोशाला में भूसे और चारे की व्यवस्था न होने के कारण गोवंश की मौत हो रही है।
इनके शव कई दिन तक गोशाला में ही पड़े रहते हैं, जो कुत्तों का निवाला बनते हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि गोशाला के अंदर एक मरे हुए गोवंश को कुत्ता नोंच-नोंचकर खा रहा है। खबर लिखे जाने तक ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा अभी तक गोवंश के शव को दफनाने की व्यवस्था नहीं की गई थी। यह हाल तब है जब मंडलायुक्त नवदीप रिनवा अपनी हर समीक्षा बैठक में जिलाधिकारियों को गोशालाओं का निरीक्षण कराने व उनके चारे-पानी की व्यवस्था का निर्देश देते रहते हैं।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रधान व सचिव दौलतपुर गांव में बनी गोशाला को कभी झांकने तक नहीं आते, जिस कारण यहां अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है और प्रतिदिन यहां गाय की मौत हो रही है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गोशाला पहुंचकर प्रदर्शन किया और प्रधान, सेक्रेटरी, ब्लॉक मसौधा मुदार्बाद के नारे लगाए। एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की सूचना पर खंड विकास अधिकारी मसौधा को जांच के आदेश दिए हैं।
पढ़ें-इटावा: प्रशासन की गोशालाओं पर विशेष नजर , CDO ने दिए गौ आश्रय स्थलों के लिए यह निर्देश