अयोध्या: सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों ने डीएम से की फरियाद, सौंपा ज्ञापन

अयोध्या: सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों ने डीएम से की  फरियाद, सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। फैजाबाद शहर से अम्बेडकरनगर के बसखारी तक बनने वाली फोरलेन के तहत सड़क चौड़ीकरण को लेकर लोगों का दर्द गुरुवार को छलक पड़ा। रीडगंज फ्लाईओवर से दर्शननगर तक चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले सैकड़ों लोग मूसलाधार बारिश में अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। भाजपा नेता शरद पाठक बाबा के नेतृत्व में पहुंचे लोगों …

अयोध्या। फैजाबाद शहर से अम्बेडकरनगर के बसखारी तक बनने वाली फोरलेन के तहत सड़क चौड़ीकरण को लेकर लोगों का दर्द गुरुवार को छलक पड़ा। रीडगंज फ्लाईओवर से दर्शननगर तक चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले सैकड़ों लोग मूसलाधार बारिश में अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

भाजपा नेता शरद पाठक बाबा के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने डीएम की मौजूदगी में डिप्टी कलेक्टर जेजे कौर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के जरिए रीडगंज फ्लाईओवर से दर्शननगर तक चौड़ीकरण के तहत किए गए सीमांकन पर विचार करने का अनुरोध किया। भाजपा नेता श्री पाठक ने कहा कि फ्लाईओवर से दर्शननगर तक 13-13 मीटर ध्वस्तीकरण चिह्नित किया गया है जिससे सैकड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया उन्होंने सुझाव दिया है कि फ्लाई ओवर से दर्शननगर तक एक फिट चौड़ा डिवाइडर बना देने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस तरह से डिवाइडर बना दिया जाए तो दोनों तरफ चौड़ीकरण के लिए पर्याप्त जगह मिल जायेगी जिससे लोगों के घर व दुकानें ध्वस्तीकरण से बच जायेगीं।

उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर से दर्शननगर तक सैकड़ों घर, दुकानें इसकी चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने बताया सड़क के किनारे बने हुए घरों पर सरकार द्वारा बीच सड़क से 13-13 मीटर चिह्नित किया गया जिसे दस – दस मीटर किए जाने की मांग ज्ञापन में शामिल की गई है। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में प्रभावित लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: मार्च निकालकर जनौस ने सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के निराकरण की मांग

ताजा समाचार

बरेली मंडल में कांग्रेस का नहीं नामोनिशान, फिर भी सबसे ज्यादा रही बीजेपी के निशाने पर
लखनऊ: राजधानी के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा
Bareilly News: टेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
उन्नाव: ब्याज पर दिये करोड़ों रुपए न मिलने पर युवक ने आत्महत्या करने का वीडियो किया वायरल, जांच में जुटी पुलिस
IPL 2024: आरसीबी ने गुजरात को चार विकेट से रौंदा, डुप्लेसी और विराट ने खेली तूफानी पारी
मुरादाबाद: दंपती से गाली-गलौज कर पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, रिपोर्ट दर्ज