Bareilly News: इसी महीने से शिक्षक लगाएंगे टैबलेट से हाजिरी, पदाधिकारियों को छूट

Bareilly News: इसी महीने से शिक्षक लगाएंगे टैबलेट से हाजिरी, पदाधिकारियों को छूट

बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में शिक्षक इसी महीने से टैबलेट के जरिये ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे। बीएसए ने इस संबंध में सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी किया है। 

शासन ने इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों को ऑनलाइन हाजिरी से छूट दी है, लेकिन शिक्षकों के लिए यह अनिवार्य है। लंबे समय से शिक्षक मांगों को लेकर ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर रहे थे। जिले में 2482 परिषदीय स्कूल हैं। विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक सहित करीब साढ़े आठ हजार कर्मी तैनात हैं। 

सिम और इंटरनेट सुविधा के लिए प्रति विद्यालय को आठ सौ रुपये की धनराशि मुहैया करा दी गई है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार का कहना है कि पुरानी पेंशन बहाली, प्रमोशन आदि मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डाॅ. विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि मांगें पूरी होने के बाद ही इस व्यवस्था को स्वीकार किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: भाजपा नेता की फॉर्च्यूनर कार चोरी करने वाला गिरफ्तार