अयोध्या : मौलाना तौकीर के बयान से संतों में नाराजगी, महंत राजू दास बोले- मुस्लिमों को डराने का हो रहा है काम

अयोध्या : मौलाना तौकीर के बयान से संतों में नाराजगी, महंत राजू दास बोले- मुस्लिमों को डराने का हो रहा है काम

अयोध्या। बरेली में मुस्लिम समुदाय की ओर से किया गया धर्म सम्मेलन रामनगरी में चर्चा का विषय बनता जा रहा है। सम्मेलन के दौरान मौलाना तौकीर रजा के बयानों से अयोध्या के संत नाराज हैं। संतों का कहना है कि यह लोग फतवा गैंग के हैं। इनका काम ही जिहादियों को बढ़ावा देना है। संत …

अयोध्या। बरेली में मुस्लिम समुदाय की ओर से किया गया धर्म सम्मेलन रामनगरी में चर्चा का विषय बनता जा रहा है। सम्मेलन के दौरान मौलाना तौकीर रजा के बयानों से अयोध्या के संत नाराज हैं। संतों का कहना है कि यह लोग फतवा गैंग के हैं। इनका काम ही जिहादियों को बढ़ावा देना है। संत समाज ने कहा कि पता नहीं क्यों मुस्लिम समाज के कुछ लोग केंद्र और राज्य सरकार से मुस्लमानों का डराने का काम कर रहे हैं।

मौलाना तौकीर के बयान पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि कुछ मुस्लिम नेताओं को पता नहीं क्या हो गया है। वह मुसलमान को डराने का काम कर रहे हैं। उनको संविधान पर विश्वास नहीं है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पता नहीं इनको संविधान पर क्यों नहीं आस्था है। हम लोग यथासंभव कोशिश करते हैं, न्याय हर व्यक्ति को मिले। लेकिन मुसलमानों को पता नहीं क्या हो गया है।

सीधे तौर पर वहां अल्टीमेटम देना शुरू कर देते हैं। इस तरह के बयानों से जाहिर होता है कि यह लोग सब फतवा गैंग के लोग हैं और जिहादियों को बढ़ावा देते हैं। इन लोगों का मकसद है नफरत फैलाना, हिंसा करना, दहशतगर्दी फैलाना, सेना के ऊपर पत्थरबाजी करने वालों का सपोर्ट करना।

सूरजकुंड पर गरीबों को महापौर ने बांटे कंबल

अयोध्या। अयोध्या में कड़ाके की ठंडक को देखते हुए महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने शनिवार को 713 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया। ऐतिहसिक सूर्यकुंड मंदिर के पास मौजूद गरीबों को यह सहायता कोविड नियमों का पालन करते हुए दी गई।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : फिर भूख हड़ताल पर बैठी लीलावती, कहा- प्रशासन ने की वादाखिलाफी

ताजा समाचार