अयोध्या: एक ही परिवार की 3 बच्चियां स्कूल जाते समय हुईं गायब, तलाश में जुटी पुलिस

अयोध्या: एक ही परिवार की 3 बच्चियां स्कूल जाते समय हुईं गायब, तलाश में जुटी पुलिस

अयोध्या। थाना कैंट के हसनू कटरा चौकी अंतर्गत बेगमगंज गढैया के रहने वाले एक परिवार की तीन बेटियां रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। गुरुवार को तीनों बच्चियां स्कूल गई थीं, दोपहर बाद नहीं लौटी तो परिवार ने खोजबीन की। पता न लगने पर पिता की ओर से गुरुवार रात कैंट थाने में तहरीर …

अयोध्या। थाना कैंट के हसनू कटरा चौकी अंतर्गत बेगमगंज गढैया के रहने वाले एक परिवार की तीन बेटियां रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। गुरुवार को तीनों बच्चियां स्कूल गई थीं, दोपहर बाद नहीं लौटी तो परिवार ने खोजबीन की। पता न लगने पर पिता की ओर से गुरुवार रात कैंट थाने में तहरीर दी गई है। शुक्रवार को एसओ अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि लापता बच्चियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही पता लगा लिया जायेगा।

कैंट पुलिस के अनुसार बेगमगंज गढ़ैया के रहने वाले दिनेश चंद्र यादव के परिवार की 3 बच्चियां अनुपमा, अंजली और अर्चना आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। बताया जाता है कि गुरुवार को तीनों स्कूल जाने के लिए सुबह 7 बजे घर से एक साथ निकली थीं। जब दोपहर 1 बजे तक घर नहीं लौटी तो घर वाले परेशान होने लगे।

परिवार ने पहले स्कूल जाकर पता किया तो पता चला कि तीनों बच्चियां गुरुवार को स्कूल आईं ही नहीं। परेशान परिवार इधर-उधर नाते रिश्तेदारों में पता करता रहा। जब कोई जानकारी नहीं मिली तब पिता दिनेश चंद्र यादव ने हसनूकटरा पुलिस चौकी पहुंचकर बच्चियों की गायब होने की सूचना चौकी प्रभारी को दी।

पुलिस व परिवार के सदस्यों के द्वारा तीनों बच्चियों को ढूंढा का बहुत प्रयास किया गया लेकिन तीनों बच्चियों का अभी तक कहीं भी नहीं पता चल सका है। थाना कैंट में तीनों गायब बच्चियों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस बच्चियों को ढूंढने में जुटी है। वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

पढ़ें-इटावा: ट्रांसपोर्ट कंपनी से लाखों की चोरी करने वाला शातिर नौकर गिरफ्तार