Asia Cup: भारत ने आखिरी क्षणों में गंवाया गोल, पाकिस्‍तान से रोमांचक मैच हुआ ड्रॉ

Asia Cup: भारत ने आखिरी क्षणों में गंवाया गोल, पाकिस्‍तान से रोमांचक मैच हुआ ड्रॉ

जकार्ता। भारतीय उप महाद्वीप की दो मजबूत टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का बहु प्रतीक्षित मुकाबला सोमवार को 1-1 से बराबरी पर छूटा। जीबेके एरेना में खेले गए इस मुकाबले में भारत का पहला गोल छठे मिनट में ही गया जबकि पाकिस्तान ने बराबरी का गोल 59वें मिनट में दागा। …

जकार्ता। भारतीय उप महाद्वीप की दो मजबूत टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का बहु प्रतीक्षित मुकाबला सोमवार को 1-1 से बराबरी पर छूटा। जीबेके एरेना में खेले गए इस मुकाबले में भारत का पहला गोल छठे मिनट में ही गया जबकि पाकिस्तान ने बराबरी का गोल 59वें मिनट में दागा। कार्ति सेल्वम ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को आगे किया। 20 वर्षीय सेल्वम अपना ड्रैग फ्लिक सही ढंग से नहीं ले पाए लेकिन गेंद पाकिस्तानी डिफेंडर मोहम्मद अब्दुल्लाह की स्टिक से डिफलेक्ट होकर गोल में चली गयी।

पाकिस्तान ने भारतीय गोल पर कई हमले किये लेकिन किसी को भी गोल में नहीं बदल पाए। भारत ने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में भी अपने गोल का बखूबी बचाव किया। पाकिस्तान ने चौथे क्वार्टर में भारत पर दबाव बनाया और मैच ख़त्म होने से एक मिनट पहले उसे बराबरी का गोल मिल गया। अब्दुल राणा ने पेनल्टी कार्नर पर बराबरी का गोल दागा। पूल ए के एक अन्य मुकाबले में जापान ने इंडोनेशिया को 9-0 से रौंद दिया और ग्रुप की तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया।

पूल बी मैचों में मलेशिया और कोरिया ने अपने अभियान की शुरुआत बड़ी जीत के साथ की। मलेशिया ने ओमान को 7-0 से और कोरिया ने बांग्लादेश को 6-1 से हराया। एशिया कप के पहले दिन मलेशिया ने पूल बी के अपने पहले मैच में ओमान के खिलाफ 7-0 से जीत दर्ज की। पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट राज़ी रहीम के छठे, 13वें और 19वें मिनट में गोल की बदौलत मलेशिया ने शुरुआती मिनटों में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद अनुभवी स्ट्राइकर फैजल सारी ने 23वें मिनट में गोल करते हुए हाफ़-टाइम से पहले बढ़त को 4-0 पर पहुंचा दिया।

ब्रेक के दौरान मलेशियन टीम ने रणनीति बनाई और मैच के दूसरे हिस्से में ओमान को चारों खाने चित्त कर दिया। मलेशिया के हेड कोच अरुल एंथोनी ने कहा, “टीम ने मैच के पहले हिस्से में जिस तरह खेल को चलाया उससे मैं बहुत खुश था। इससे टीम के लिये मैच के दूसरे हिस्से को समाप्त करना आसान हो गया।” 34वें मिनट में शहरिल साबह, 40वें मिनट में फैज जाली और 48वें मिनट में अशरन हमसानी के लगातार गोल की बदौलत मलेशिया ने 7-0 से मैच खत्म किया।

एंथोनी ने कहा, “यहां आने से पहले हमने यूरोप में एक महीना गुजारा जिसने हमें टीम बनाने में बहुत मदद की। तीन साल हॉकी न खेल पाने के बाद हर मैच जीतने की मानसिकता होना बहुत ज़रूरी है। यहां से हमारा लक्ष्य पूल स्टेज के अंत में प्रथम दो में रहना है।” दिन के दूसरे मुकाबले में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कोरिया ने बांग्लादेश को 6-1 से हराया। बांग्लादेश के खोरशादुर रहमान ने मैच के छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिये पहला गोल किया, लेकिन कोरिया ने वापसी करते हुए मैच पर अपनी पकड़ बनायी।

कोरिया के पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट ताइल ह्वांग (13’), जोंघयुन जांग (18,52’), जिहुन यांग (45’) ने टीम को गोल दिलाये। ह्वांग और नामयोंग ने क्रमश 22वें और 32वें मिनट में भी गोल किये। कोरिया के हेड कोट शिन सियोक क्यो ने इस जीत पर कहा, “हम पिछली बार विश्व कप में 14 साल पहले खेले थे। दिसंबर में एशियन चैम्पियन ट्रॉफ़ी जीतने के बाद हमने हीरो एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने का लक्ष्य बनाया। टीम ने योजना के अनुसार प्रदर्शन किया और एक बड़ी जीत के लिये यह ज़रूरी था।”

यह भी पढ़े:-Asia Cup 2022 : भारत-पाकिस्तान में फिर होगा महामुकाबला, 27 अगस्त से श्रीलंका में खेला जाएगा एशिया कप