बरेली: 41.2 डिग्री पहुंचा पारा, चुनाव वाले दिन 42 पहुंचने का पूर्वानुमान

इस साल मई में सबसे गर्म रहा दिन, रात का भी तापमान बढ़ा

बरेली: 41.2 डिग्री पहुंचा पारा, चुनाव वाले दिन 42 पहुंचने का पूर्वानुमान

बरेली, अमृत विचार। जिले में तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। रविवार को तेज धूप खिलने से पारा 41.2 डिग्री पहुंच गया जो इस साल मई में सबसे अधिक है। मौसम विभाग ने चुनाव वाले दिन पारा 42 डिग्री तक जाने का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि 7 मई को रात में एक-दो स्थानों पर और आठ मई को दिन में बारिश के आसार हैं। रविवार को न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान हवा में नमी सुबह 44 प्रतिशत और शाम को 26 प्रतिशत दर्ज की गई।

आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डाॅ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी दो दिन अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 41 और मंगलवार को 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 और 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का पूर्वानुमान है। वहीं बुधवार से शनिवार तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश होगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं गर्म हवाएं चलने से आसमान में रह-रहकर बादलों का डेरा बना हुआ है। इसकी वजह से उमस भी रहेगी।

ये भी पढे़ं-बरेली: इज्जतनगर रेल मंडल में 30 एटीवीएम से मिलेगा रेल टिकट

ताजा समाचार