सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, इन्होंने बढ़ाया राजधानी का मान, 99.37 फीसदी छात्र उत्तीर्ण

सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, इन्होंने बढ़ाया राजधानी का मान, 99.37 फीसदी छात्र उत्तीर्ण

लखनऊ। बिना परीक्षा दिये 30:30:40 के फार्मूले से सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेण्डरी एजुकेशन ने अपना परीक्षाफल घोषित कर दिया। गत वर्ष के 88.78 प्रतिशत की तुलना में इस बार 99.37 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुयें। सीआईसीएसई के परिणाम को देखते हुये सीबीएसई ने भी रेवड़ी की तरह अंक बांटे। राजधानी में जीडी गोयनका के टॉपर के …

लखनऊ। बिना परीक्षा दिये 30:30:40 के फार्मूले से सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेण्डरी एजुकेशन ने अपना परीक्षाफल घोषित कर दिया। गत वर्ष के 88.78 प्रतिशत की तुलना में इस बार 99.37 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुयें। सीआईसीएसई के परिणाम को देखते हुये सीबीएसई ने भी रेवड़ी की तरह अंक बांटे। राजधानी में जीडी गोयनका के टॉपर के अधिकतम अंक 99 प्रतिशत, लखनऊ पब्लिक स्कूल के टॉपर को भी 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये। इसी तरह 99 प्रतिशत का आंकड़ा कई विद्यालयों ने छुआ। राजधानी के इकलौते सीबीएसई बालिका स्कूल की अंजलि पाण्डेय ने मानविकी विषयों के साथ 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया। इनको सभी विषयों में 99 अंक मिले है।

वही कामर्स विषयों के साथ आर्या मिश्रा को 98.2 प्रतिशत अंक तो विज्ञान विषयों के साथ प्रगति अग्रहरि को 98.0 प्रतिशत अंक मिले है। ज्ञात हो कि इसी नवयुग रेडियंस की छात्रा दिव्यांशी जैन को पूरे सौ प्रतिशत अंक प्राप्त हुये थे। इस अवसर पर नवयुग रेडियंस की प्रधानाचार्या बी. सिंह ने सभी को मिठाइयां खिलाते हुये सफलता की शुभकामनायें दी। डा. एसपी सिंह द्वारा संचालित लखनऊ पब्लिक कालेज की गोमतीनगर शाखा के मो. अमान 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉपर बने। वही रजत श्रीवास्तव 97.02 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा अभ्निव पटेल 97.0 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

संस्थापक प्रबन्धक डा. एसपी सिंह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनकी अद्भुत सफलता पर हार्दिक बधाइयां दी। पारा स्थित स्वर्णिम पब्लिक स्कूल में सोमेश श्रीवास तथा प्रतीक्षा बाजपेई दोनों 94.8 प्रतिशत लेकर स्कूल में संयुक्त टॉपर रहे। तो आराधना यादव 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही।सीबीएसई ने बिना परीक्षा दिये पास करने के लिये 30-30-40 के फार्मूले का प्रयोग किया। इसमें 30 प्रतिशत कक्षा दस के 30 प्रतिशत कक्षा ग्यारह के अंकों का तथा 40 प्रतिशत कक्षा बारह के प्रथम व द्वितीय टर्म व प्री-बोर्ड के अधिकतम् अकों का वेटेज दिया गया।

हालांकि सीबीएसई के परीक्षा पैटर्न को देखते हुये अधिकांश बच्चे संतुष्ठ दिखे। लेकिन बहुत से छात्र जिनका अंक प्रतिशत कम था वे परीक्षा देकर पास होना अधिक उचित समझ रहे है। वही सीबीएसई ने बच्चों के सामने विकल्प खोल रखा है। यदि छात्र परीक्षा परिणाम से संतुष्ठ नहीं है तो वे रिइवैल्यूशन के लिये आवेदन कर सकते है। इनकी परीक्षाये सोलह अगस्त से पन्द्रह सितम्बर के मध्य होगी।