बरेली: देख नहीं सकते मगर कौशल दिखाते हैं संगीत की राह

बरेली: देख नहीं सकते मगर कौशल दिखाते हैं संगीत की राह

मोनिस खान, बरेली। ख्वाब देखने के लिए आंखों की जरूरत नहीं होती। मन की आंखों से देखा गया ख्वाब भी लगन के बल पर आपको किसी भी मुकाम तक पहुंचा सकता है। अपनी शारीरिक कमजोरी को दरकिनार कर संगीत को अपना साथी बनाने वाले कौशल सिसौदिया की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। कौशल जन्म …

मोनिस खान, बरेली। ख्वाब देखने के लिए आंखों की जरूरत नहीं होती। मन की आंखों से देखा गया ख्वाब भी लगन के बल पर आपको किसी भी मुकाम तक पहुंचा सकता है। अपनी शारीरिक कमजोरी को दरकिनार कर संगीत को अपना साथी बनाने वाले कौशल सिसौदिया की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। कौशल जन्म से देख नहीं सकते मगर संगीत की ऐसी साधना की कि आज कोचिंग के जरिए संगीत में रुचि रखने वाले युवाओं को राह दिखा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ, तुमसे गाने को अपने स्टूटेंड्स के साथ रिकंपोज किया है।

संजयनगर में मेगा सिटी के पास रहने वाले 35 वर्षीय कौशल की मां राधा देवी बताती हैं कि जन्म के वक्त कौशल के बारे में पता चला तो उसके भविष्य को लेकर सभी चिंतित हो गए। फिर यह सोचकर उसका नाम कौशल रख दिया कि वह किसी के सहारे नहीं बल्कि अपने हुनर के बल पर जी सके। कौशल बड़े हुए तो परिवार ने उन्हें दिव्यांग बच्चों के स्कूल ग्वालियर भेज दिया मगर कौशल बस पकड़कर बरेली लौट आए। जैसे-तैसे बरेली में ही उनकी पढ़ाई-लिखाई पूरी कराई गई। बरेली में ही संगीत से बीए और फिर ग्वालियर से संगीत में एमए किया। 35 वर्षीय कौशल आज संगीत सांग नाम से कोचिंग चला रहे हैं जहां उनके पास 10 युवा संगीत के गुर सीखने आते हैं।

इंडियन आइडल लेवल-2 में कर चुके प्रतिभाग
कौशल खुद दूरदर्शन के सिंगिंग स्टार ऑफ यूपी और इंडियन आइडल लेवल-2 तक प्रतिभाग कर चुके हैं। उन्होंने इंडियाज विनिंग स्टार में जज की भूमिका भी निभाई। उन्होंने कई बच्चों को राष्ट्रीय चैनलों पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो की राह दिखाई जिनमें दीक्षा भसीन, वंश शर्मा जैसे नाम शामिल हैं। हाल ही में कौशल ने अपने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुमसे गाने को दोबारा तैयार किया है। इस गाने के बोल कौशल ने नए अंदाज में पेश किए। जबकि उनके स्टूडेंट इमरान हुसैन ने गाना गाया है। गाना बरेली के ही एक स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। जबकि, गांधी उद्यान और अक्षर विहार में इसकी शूटिंग हुई है। गुरुवार को गाना यू ट्यूब पर रिलीज किया गया जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इससे पहले कौशल कई सांग रिकंपोज कर चुके हैं।

संगीत सीखना नहीं था आसान
कौशल बताते हैं कि जो इंसान देख नहीं सकता उसके लिए संगीत सीखना उतना आसान नहीं होता। गाना गाने से पहले पढ़ना पड़ता है लेकिन दिखाई नहीं देने की वजह से पहले बोल रिकॉर्ड कराते थे और फिर उसको सुनकर याद करते तब जाकर रियास हो पाता। संगीतकार मंगल सक्सेना, ओमपाल सागर, श्री कृष्णा से उन्होंने संगीत सीखा।

संगीतकार इस्माइल दरबार ने की थी तारीफ
एक ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता के दौरान मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार भी कौशल की प्रतिभा देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा था कि कौशल आने वाले दिनों में संगीत का एक चमकता सितारा है। बरेली आगमन के दौरान अभिनेता किरन कुमार कौशल ने उनका गाना सुना तो बरेली जैसे शहर में ऐसी प्रतिभा की मौजूदगी पर आश्चर्य जताया। कौशल ने बताया कि बॉलीवुड के संगीतकार हर्ष गुप्ता से एक गाने को लेकर बातचीत चल रही है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही उनकी आवाज का डंका बॉलीवुड में भी गूंजेगा।

नौकरी मिलने में आ रही समस्या
कौशल ने एक हैरान करने वाली बात बताई। उन्होंने कहा कि किसी स्कूल में संगीत के अध्यापक की नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो उनकी भारी-भरकम प्रोफाइल देखकर बुला लिया जाता है मगर जैसे ही पता चलता है कि वह देख नहीं सकते तो लोग मना कर देते हैं। एक बार उनके भाई राहुल सिसौदिया एक स्कूल में उनकी तरफ से आवेदन लेकर गए तो राहुल को कौशल समझकर स्कूल वालों ने हामी भर दी लेकिन जब पता चला कि कौशल देख नहीं सकते तो उन्होंने मना कर दिया।

ताजा समाचार

Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम
प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश
बाराबंकी: बाइक समेत नहर में समाया पूरा परिवार...महिला का मिला शव, पिता और दो बच्चे अभी भी लापता 
कासगंज : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
Kannauj: दफ्तर बदलने में नप गए नेडा के परियोजना अधिकारी, निदेशक ने डीएम के पत्र पर खत्म की नियुक्ति
बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप