शाहजहांपुर: शराब के नशे में बेटे ने पिता को दिया धक्का, नाले में 10 मिनट पड़ा रहा, फिर मौत

पुवायां, अमृत विचार: शराब के नशे में बाप-बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बेटे ने घर के बाहर पिता को पीटा और फिर नाले में धक्का दे दिया। दस मिनट तक पिता नाले में पड़ा रहा। इसके बाद मोहल्ले वालों की मदद से उसे निकाला गया। लगभग दो घंटे बाद पिता की मौत हो गई।
मृतक का बेटा व अन्य परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी बेटे को भी हिरासत में ले लिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। दूसरी ओर इस घटना से संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बेटा अपने पिता को लातों और घूंसों से पीटकर नाले में धक्का देते हुए दिखाई दे रहा है।
नगर के मोहल्ला आजाद नगर से गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि 50 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रामगोपाल की मौत हो गई है। बुधवार शाम बेटे आनंद ने उसे लात और घूंसों से पीटा था और फिर नाले में फेंक दिया। पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सुबह लगभग आठ बजे कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने मोहल्ले में जांच पड़ताल की तो पता चला कि बुधवार शाम लगभग पांच बजे बेटे आनंद ने उसके साथ मारपीट कर उसे नाले में धक्का दिया। दस मिनट के बाद उसे नाले से मोहल्ले वालों की मदद से निकाला गया। धर्मेंद्र को घर में बिठाया गया, जहां उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। शाम लगभग सात बजे उसने घर पर ही दम तोड़ दिया। मोहल्ले वालों के अनुसार गीले कपड़ों में धर्मेंद्र को परिजनों ने एक कमरे में बिठा दिया, उसके कपड़े नहीं बदले और पंखा चला दिया।
नाले में गिरने से आईं चोटों के चलते उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आनंद को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। घटनास्थल का मौका मुआयना कर फॉरेंसिक टीम को जानकारी दी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर नाले के पानी का सैंपल लिया, साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल हरिपाल सिंह ने बताया कि घटना के साक्ष्य लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अंतिम संस्कार की कर रहे थे तैयारी
मारपीट के बाद धर्मेंद्र की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौत के बाद मृतक की पत्नी पूनम के सामने पति और पुत्र का चुनाव करना था। जिसमें महिला ने अपने इकलौते पुत्र को चुनकर खामोश रहने का फैसला लिया और परिजन सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। हालांकि इससे पहले ही पुलिस को जानकारी लग गई और पुलिस ने मृतक के पुत्र को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आनंद चोरी से तार बेचने में जा चुका है जेल
मृतक धर्मेंद्र का 24 वर्षीय पुत्र आनंद पिछले वर्ष खुटार थाने से तार चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। इस मामले में आनंद समेत चार लोगों ने अपने ही ठेकेदार का तार चोरी कर बिक्री कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने 14 सितंबर 2024 को चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमें एक आनंद था।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव