KGMU: सावधान तीमारदार! आपके पर्स और सामान पर नशेड़ियों की नजर, स्मैकियों पर पुलिस की नरमी उठा रही सवाल

KGMU: सावधान तीमारदार! आपके पर्स और सामान पर नशेड़ियों की नजर, स्मैकियों पर पुलिस की नरमी उठा रही सवाल

पंकज द्विवेदी/लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू आने वाले मरीज और तीमारदारों सावधान रहें, उनके सामान और पर्स पर नशेड़ियों की नजर रहती है। डोज लेने के लिए नशेड़ी आपका सामान पार कर देते हैं। संस्थान के आसपास स्मैक और चरस का नशा करने वालों का जमावड़ा रहता है। इधर-उधर नजर दौड़ाने पर बड़ी संख्या में नशेड़ी नशे की डोज लेते लोग दिख जाते हैं। 

संस्थान के आसपास गुरुवार को भी स्मैकियों का जमावड़ा देखने को मिला। सिरिंज से एक दूसरे की नसें छेद रहे नशेड़ियों की भीड़ में युवतियां भी थीं। पुलिस ने गुरुवार को भी लापरवाही बरती। ठोस कार्रवाई के बजाए नशेड़ियों को फटकार लगाई और चलती बनी।

चोरी की घटनाओं से परेशान तीमारदार

बहराइच के युवक ने बताया कि बुजुर्ग पिता मानसिक रोगी हैं। एक दिन पूर्व उन्हें दिखाने के लिए ओपीडी में लाया था। रात को वृद्धावस्था मानसिक रोग विभाग परिसर में टीन शेड के नीचे रुके थे। किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया। सुरक्षा गार्डों से कहने पर बताया गया कि यह स्मैकियों द्वारा किया जाता है। ऐसी घटनाएं रोज होती हैं।

पीड़ित के मुताबिक पर्स में करीब 2 हजार रुपये थे। पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की। इसके अलावा तीमारदारों की गाड़ियां भी सड़क पर ही खड़ी रहती हैं। इनमें भी आए दिन चोरी की घटनाएं होती हैं लेकिन पुलिस मौन। मारपीट, चोरी और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं आम हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस को किया कटघरे में खड़ा

''अमृत विचार'' ने गुरुवार के अंक में इसका खुलासा किया। खबर प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस को कटघरे में खड़ा करना शुरू किया। लोगों ने कहा कि केजीएमयू के पास पहुंचते ही फुटपाथ स्मैकियों से भरे दिख जाते हैं। टोकने पर अभद्रता करते हैं। वहीं, पुलिस की कार्रवाई सिर्फ फटकारने तक ही सीमित रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह कुछ पुलिस वाले आए और स्मैकियों को खदेड़ कर खानापूरी लौट गए। पुलिसकर्मियों के जाने के बाद फिर से पहले जैसे हालात हो गए।

वृद्धावस्था मानसिक रोग विभाग में भी नशेड़ियों का जमावड़ा

स्मैकियों ने वृद्धावस्था मानसिक रोग विभाग के परिसर तक अपनी पहुंच बना ली है। कब्जा जमाए नशेड़ियों को गार्ड तक नहीं टोकते हैं। गेट पर बैठे रहने के बावजूद वह शिकार तलाशते रहते हैं। गेट के अंदर घुसते ही दाहिनी तरफ के भवन के आसपास इस्तेमाल हुए एविल इंजेक्शन और सिरिंज पड़े दिख जाएंगे जो इस बात का सुबूत है कि यहां तक इनका कब्जा है। इसको लेकर केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने सुरक्षा कर्मियों को हिदायत देने की बात कही है।

छात्राएं बोली कॉलेज आने में लगता है डर

स्मैकियों ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के गेट से लेकर बाउंड्रीवाल के फुटपाथ को अपना अड्डा बना रखा है। छत्राओ ने बताया कि कॉलेज आने में भी डर लगता है। यह लोग अभद्रता भी करने लगते हैं।

मामला संज्ञान में आया है। गुरुवार को नशेड़ियों को फटकार कर वहां से भगा दिया गया था। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सख्ती बरती जाएगी... राजकुमार सिंह, एसीपी चौक।

यह भी पढ़ें:-केजीएमयू के पास खुलेआम हो रहा नशे का कारोबार, 50 रुपये में मिलता है स्मैक का फुल डोज, लेने से लेकर बेचने तक में लगी हैं युवतियां