हल्द्वानी: नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी, बारिश के आसार

हल्द्वानी, अमृत विचार। आगामी 24 घंटों में बारिश के आसार को देखते हुए मौसम विज्ञान ने नैनीताल समेत दो अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें इन जिलों में 30 मिमी से ज्यादा और भारी बारिश होने की संभावना बताई है। मौसम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। आगामी 24 घंटों में बारिश के आसार को देखते हुए मौसम विज्ञान ने नैनीताल समेत दो अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें इन जिलों में 30 मिमी से ज्यादा और भारी बारिश होने की संभावना बताई है। मौसम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट किया जाता है। यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है। गुरुवार को मौसम विज्ञान द्वारा नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट किया है।
जिले में तीन दिन बारिश नहीं होने से लगातार गर्मी और उमस बढ़ गई है। इससे मैदानों समेत पहाड़ों में भी तापमान बढ़ने लगा है। गुरुवार को हल्द्वानी में सुबह से हल्के बादल छाए रहे। जबकि शाम के वक्त मौसम साफ रहा। इससे मैदानी इलाकों लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं बाजारों में खरीददारी करने पहुंचे लोग गर्मी से बचने के लिए छाता सहारा लेते दिखे।
वहीं जिले के पर्वतीय इलाकों में सुबह से कोहरा छाया रहा, वहीं शाम तक अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे। आने वाले दिनों में जिले के पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना है। गुरुवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 29 डिग्री और नैनीताल का अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 16 डिग्री रिकार्ड हुआ। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 17 डिग्री दर्ज हुआ।