नैनीताल में हल्की बारिश, बदला मौसम
On
.jpeg)
नैनीताल, अमृत विचार। मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के अलर्ट के बाद शनिवार सुबह नैनीताल और आसपास के इलाकों में हल्की रिमझिम बारिश हुई। हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं नैनीताल के दुरस्त ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि भी हुई जिससे फल और फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी, जिसमें नैनीताल भी शामिल था। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और छ: बजे के आस पास हल्की बारीश हुई जिसने ठंडक बढ़ा दी। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने इस सुहाने मौसम का आनंद लिया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।