बरेली: 25 से होंगी एमबीबीएस की परीक्षाएं, विश्वविद्यालय ने जारी किया पाठ्यक्रम

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय (रुविवि) की एमबीबीएस तृतीय व्यावसायिक (ḥथर्ड प्रोफेशनल) की परीक्षाएं 25 जून से होंगी। बुधवार को विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक परीक्षाएं 2 जुलाई को समाप्त होंगी। एमबीबीएस की परीक्षाओं के फार्म भी 18 जून से भरे जाएंगे। इसको लेकर भी तिथियां …
बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय (रुविवि) की एमबीबीएस तृतीय व्यावसायिक (ḥथर्ड प्रोफेशनल) की परीक्षाएं 25 जून से होंगी। बुधवार को विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक परीक्षाएं 2 जुलाई को समाप्त होंगी।
एमबीबीएस की परीक्षाओं के फार्म भी 18 जून से भरे जाएंगे। इसको लेकर भी तिथियां विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है। स्नातक और स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाओं के लिए छात्र 17 जून तक ही फॉर्म भर सकेंगे। अब तक इस वर्ष करीब पांच लाख परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं।
परीक्षा नियंत्रक के द्वारा जारी सूचना के मुताबिक एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल पूरक परीक्षा 2021, एमबीबीएस द्वितीय एवं तृतीय प्रोफेशनल भाग-1 मुख्य परीक्षा 2021, एमडी व एमएस मुख्य परीक्षा 2021, बीयूएमएस प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष मुख्य एवं पूरक परीक्षा बैच 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19 और 2019-20 और एमडीएस प्रथम एवं द्वितीय वर्ष पूरक और मुख्य परीक्षा 2021 के परीक्षा फॉर्म 18 जून से भरे जाएंगे। छात्र 23 जून तक ऑनलाइन फॉर्म व शुल्क जमा कर सकेंगे।
छात्रों को 24 जून तक महाविद्यालयों में भरे परीक्षा फॉर्म जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को 26 जून तक सभी फार्म विश्वविद्यालय में जमा करने होंगे।