लखनऊ: बेटी से खाने में नमक ज्यादा हो गया तो पिता ने उठाया यह आत्मघाती कदम

कृषि विभाग में कार्यरत कर्मचारी और दुबग्गा के युवक ने भी दी जान

लखनऊ: बेटी से खाने में नमक ज्यादा हो गया तो पिता ने उठाया यह आत्मघाती कदम

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ के वजीरगंज इलाके में खाने में नमक अधिक होने पर मजदूर ने बेटी से झगड़ा करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, जानकीपुरम में कृषि विभाग के आउटसोर्स कर्मी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उधर, दुबग्गा में मजदूर ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारवालों के सुपुर्द कर दिया है।

सीतापुर बिसवां निवासी मजदूर सियाराम कश्यप (55) वजीरगंज स्थित मशकगंज में परिवार के साथ रहते थे। बेटे अंकित ने बताया कि पिता बुधवार देर शाम नशे में घर आए। बहन मोहिनी ने उन्हें खाना दिया। नमक अधिक होने की बात कहकर पिता ने खाना फेंक दिया और मोहिनी से झगड़ा करने लगे। 

घरवालों ने उन्हें समझा-बुझाकर दूसरे कमरे में सुला दिया। देर रात अंकित कमरे में गया तो सियाराम पंखे के कुंडे से गमछे के फंदे के सहारे लटके मिले। आनन- फानन उन्हें फंदे से उतारकर बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेटा, बेटी के अलावा परिवार में पत्नी रामदुलारी हैं।

वहीं, मूल रूप से उन्नाव के सफीपुर निवासी अंकित सिंह चौहान (34) कृषि विभाग में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत थे। वे जानकीपुरम में किराए पर रहते थे। भाई अमित ने बताया कि अंकित होली पर परिवार के साथ गांव आए थे। रविवार को अकेले जानकीपुरम चले गए। पत्नी शीलू और बेटा आकर्ष गांव में ही थे। अंकित नशे के आदी थे। बुधवार देर शाम तक तक अंकित कमरे से बाहर नहीं निकले। पड़ोसी कमरे में गए तो अंकित दुपट्टे से लटका हुआ था।

उधर, दुबग्गा के जेहटा स्थित घर में मजदूर अशोक (24) ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। भाई संतोष ने बताया कि अशोक बुधवार शाम काम से घर लौटे। किसी से कुछ बोले बिना वह अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद मां सुरसती उन्हें खाना खाने के लिए बुलाने गई तो वह कुंडे में बंधी शर्ट के फंदे के सहारे लटके हुए थे। अशोक अविवाहित थे।

यह भी पढ़ें:-लू के कारण होने वाली जनहानि स्वीकार नहीं... CM योगी ने लू प्रबन्धन को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक