हल्द्वानी: 352 दिन बाद खुले कॉलेज, एमबीपीजी और महिला डिग्री काॅलेज में कक्षाएं शुरू

हल्द्वानी: 352 दिन बाद खुले कॉलेज, एमबीपीजी और महिला डिग्री काॅलेज में कक्षाएं शुरू

अमृत विचार, हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े कालेज एमबीपीजी काॅलेज में सोमवार से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कालेज में ऑफलाइन पढ़ाई को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं, महिला डिग्री कॉलेज में भी कक्षाएं संचालित की गई। इस दौरान छात्राएं कक्षाओं के संचालन को लेकर उत्साहित दिखीं। सोमवार को एमबीपीजी …

अमृत विचार, हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े कालेज एमबीपीजी काॅलेज में सोमवार से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कालेज में ऑफलाइन पढ़ाई को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं, महिला डिग्री कॉलेज में भी कक्षाएं संचालित की गई। इस दौरान छात्राएं कक्षाओं के संचालन को लेकर उत्साहित दिखीं।

सोमवार को एमबीपीजी कालेज में सुबह से ही छात्र-छात्राएं कालेज पहुंचने लगे। इस दौरान काॅलेज प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों के पहचान-पत्र भी जांचे गए। इसके बाद विद्यार्थियों को कालेज में प्रवेश दिया गया। हालांकि, जिन छात्र-छात्राओं के पहचान पत्र नहीं थे तो उनसे पूछताछ के बाद प्रवेश दिया गया। इसके बाद संबंधित विभागों में विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू की गई। वहीं, महिला डिग्री कालेज में भी सुबह से छात्राएं कालेज पहुंचने लगी।

इस दौरान कालेज की एंट्री पर ही सेनेटाइज की व्यवस्था की गई थी। काॅलेज के प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने बताया कि सोमवार से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। हर वर्ग की कक्षाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को करीब 50 प्रतिशत यानी साढ़े पांच हजार विद्यार्थी ही ऑफलाइन कक्षाओं में पहुंचे। वहीं, महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शशि पुरोहित ने बताया कि ऑफलाइन कक्षाओं को को लेकर टीचिंग स्टाफ से लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। उन्होंने बताया कि करीब 50 प्रतिशत ही छात्राएं ऑफलाइन कक्षा में उपस्थित रही है।

352 दिन बाद खुला एमबीपीजी
हल्द्वानी। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दोनों कालेज 352 दिन बाद खुले हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के पास अब पढ़ाई के लिए कम समय रह गया है। 24 अप्रैल से परीक्षाएं भी शुरू होनी है। इसी के चलते शासन की ओर से एक मार्च से ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश दिए गए थे। इसके चलते सोमवार से कालेज में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की गई।