पीलीभीत: शहर से सटे मकान में तेंदुआ के घुसने का मचा शोर, दौड़ी टीमें...नहीं मिले साक्ष्य, निगरानी बढ़ाई  

पीलीभीत: शहर से सटे मकान में तेंदुआ के घुसने का मचा शोर, दौड़ी टीमें...नहीं मिले साक्ष्य, निगरानी बढ़ाई  

पीलीभीत, अमृत विचार: शहर से सटे बिलगवां रोड पर तिरुपति गोल्डन पार्क कॉलोनी के एक मकान में तेंदुआ घुसने का शोर मच गया। महिला का दावा था कि उनके मकान में छत से होता हुआ हुए तेंदुआ नीचे पहुंचा। शोर मचाकर लोगों को जमा किया और खुद परिवार के साथ कमरे में बंदकर सुरक्षित किया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रही है। हालांकि तेंदुआ के पगमार्क न मिलने से अभी जिम्मेदार पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

शहर के बिलगवां मार्ग पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के आवास से करीब 200 मीटर दूरी पर तिरुपति गोल्डन पार्क कॉलोनी है। यहां की रहने वाली भूपेंद्र कौर ने बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजे वह रसोई से काम निपटाकर बाहर निकली। दरवाजे की ओर जा रही थीं कि उनकी नजर छत से जीने के रास्ते नीचे उतर रहे तेंदुआ पर पड़ी। इसके बाद वह घबरा गई और परिवार के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया। शोर मचाकर आसपास के लोगों को घर में तेंदुआ आने की जानकारी दी। कुछ ही देर में आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलने पर पर सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर शेर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस भी आ गई। महिला ने तेंदुए के छत से नीचे आने की बात कही लेकिन इसके बाद वह किधर गया इसका जवाब नहीं दे सकी।  टीम ने काफी देर तक पड़ताल की लेकिन तेंदुआ की पुष्टि नहीं हो सकी। डिप्टी रेंजर शेर सिंह का कहना है कि घर के अलावा आसपास क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। कहीं तेंदुओं की मौजूदगी के प्रमाण नहीं मिले हैं। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें - Bareilly: मुकेश जे भारती और मंजू भारती ने पीटीआर में तलाशी शूटिंग की लोकेशन

ताजा समाचार

बाराबंकी: फार्महाउस लूटकांड का मास्टरमाइंड साथी समेत दो गिरफ्तार 
अंडरग्राउंड स्टेशन को कूल रखेंगी एन्सलेरी बिल्डिंग, चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड स्टेशनों के साथ बने भवन का निर्माण पूरा
Kanpur: पुलिस मुठभेड़ में घायल शातिर अपराधी गया जेल, फरार साथी की तलाश जारी
बलरामपुर: दूरियां बढ़ने से नाराज भांजे ने गला घोंटकर की थी मामी की हत्या   
Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम
प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश