15 दिन में सुधारें भीमताल की पेयजल व्यवस्था: डीएम
On

भीमताल, अमृत विचार। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन देकर भीमताल नगर के 9 वार्डों की जनता की मुख्य पेयजल समस्या से अवगत कराया था। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जल संस्थान अधिशासी अभियंता को 15 दिन के भीतर भीमताल की पेयजल समस्या के सुदढ़ समाधान के निर्देश दिए हैं।