Kanpur: जयपुरिया क्रासिंग पुल पर रेलवे ने रखा गार्टर, सेतु निगम के अधिकारी बोले- अब शुरू होगा ये काम...
On

कानपुर, अमृत विचार। जयपुरिया रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को बचाने के लिए आरओबी का निर्माण किया जा रहा है, रेलवे ने अपने हिस्से वाले भाग पर गार्टर रख दिया। गार्टर को रेलवे क्रासिंग के ऊपर वाले हिस्से में रखने के लिए रेलवे को शनिवार ट्रेनों का आवागमन भी बंद नहीं करना पड़ा, क्योंकि कानपुर-लखनऊ रूट पर शुक्लागंज रेलवे ब्रिज पर मरम्मत कार्य की वजह से यह मार्ग पहले से ही बंद है।
जयपुरिया क्रासिंग से प्रतिदिन करीब 80 ट्रेनों का आवागमन होता है, जिसकी वजह यह क्रासिंग हर 20 से 30 मिनट में बंद हो जाती है। यही कारण है कि इस क्रासिंग के दोनों ओर जाम की समस्या बना रहती है। ऐसे में कैंट, जाजमऊ, बनियानपुरवा, कोयला घाट, लाल बंगला समेत आदि क्षेत्र के हजारों लोगों को प्रतिदिन मॉलरोड, फूलबाग आने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। जयपुरिया क्रासिंग पर पुल का निर्माण सेतु निगम द्वारा किया जा रहा है। सेतु निगम के एक अधिकारी के मुताबिक रेलवे ने अपने हिस्से पर गार्टर रख दिया है, अब उसको पुल से ज्वाइंट करने का काम किया जाएगा।
यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सेतु निगम का कार्य तेज गति से होगा। जरूरी कार्य होने के बाद अप्रोच रोड बनाई जाएगी। इसके बाद सेतु निगम फिनिशिंग का काम पूरा करेगा। उप्र मध्य जोन प्रयागराज के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय के मुताबिक जयपुरिया क्रासिंग पर रेलवे ने अपने भाग पर गार्टर रखकर अपना कार्य लगभग पूरा कर लिया है, जो काम बाकी है, उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पुल के निर्माण में सेतु निगम का पूरा सहयोग रेलवे की ओर से किया जाएगा।
चार माह बाद पुल खोलने की तैयारी
जयपुरिया क्रासिंग पर नवंबर 2021 में आठ सौ मीटर लंबे और 7.50 मीटर चौड़े पुल को बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू हुआ था। दो लेन के इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2023 में पूरा होना था, लेकिन सेतु निगम व संबंधित निर्माण कंपनी अभी पुल का निर्माण नहीं कर सकी है। लेकिन जिस गति से विभाग व कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है, उससे लगता है कि जयपुरिया पुल का निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक ही पूरा हो सकेगा। हालांकि सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा जून माह के बाद संचालन की तैयारी की जा रही है।