Kanpur: जयपुरिया क्रॉसिंग पुल के दोनों ओर बनेगी सर्विस लेन, गोलाघाट से सर्किट हाउस रोड का होगा चौड़ीकरण

कानपुर, अमृत विचार। जयपुरिया क्रॉसिंग पर लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। पुल का निर्माण होने पर बाजा लाइन बस्ती के निवासियों को सामने आवगमन की समस्या हो गई है, यह जानकारी क्षेत्र के लोगों ने पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया को दी। इस पर पूर्व विधायक ने सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सेन और कैंट क्षेत्र के सीईओ स्टीफन पीडी को पत्र देकर बताया कि कैंट बोर्ड से जारी एनओसी में पुल के दोनों ओर सर्विस लेन बनाने का प्रावधान है। इस पर सेतु निगम अधिकारियों ने पुल के दोनों ओर सर्विस लेन के निर्माण का अश्वासन दिया।
गोलाघाट से सर्किट हाउस रोड का होगा चौड़ीकरण
पूर्व विधायक और भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित तिवारी ने तर्क रखा कि गोलाघाट से सर्किट हाउस जाने वाली सड़क संकरी है, इस रास्ते से पुल बनने के बाद भी जाम की समस्या बनी रहेगी। इस पर तय हुआ कि यह रास्ता भी पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा। राजू अपना, बीरेंद्र मिश्र, बिट्टू पांडे, राजू रावत मौजूद रहे।