Kanpur: चौबेपुर बीडीओ का वेतन काटा गया, दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि, इस वजह से हुई कार्रवाई...

कानपुर, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) दीक्षा जैन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी खंड विकास अधिकारियों से योजनाओं के बारे में पूछा और समीक्षा की। चौबेपुर बीडीओ वीडियो कांफ्रेसिंग से नहीं जुड़े।
सीडीओ ने बताया कि सभी बीडीओ से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अपडेट लिया जा रहा है। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में चौबेपुर बीडीओ के न जुड़ने पर सीडीओ ने जानकारी मांगी तो पता चला कि वह 20 मार्च से जिले से बाहर हैं। इसकी किसी को सूचना नहीं है। इस पर सीडीओ ने दो दिन का वेतन काटने के साथ विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी।
बैठक के दौरान पता चला कि लेखाकारों की पत्रावलियां समय से अधिकारियों के सामने पटल बाबू नहीं देती हैं। इस पर पटल सहायक नीलम तिवारी का मार्च माह का वेतन रोक दिया और नोटिस देकर जवाब मांगा है। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए कि मार्च के आखिर तक योजनाओं की प्रगति शत प्रतिशत हो जाए।