कानपुर में DM जितेन्द्र प्रताप सिंह ने PHC जागेश्वर का किया औचक निरीक्षण; यह लोग मिले अनुपस्थित, कार्रवाई के निर्देश...

कानपुर में DM जितेन्द्र प्रताप सिंह ने PHC जागेश्वर का किया औचक निरीक्षण; यह लोग मिले अनुपस्थित, कार्रवाई के निर्देश...

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में मंगलवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जागेश्वर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पीएचसी से एएनएम श्री देवी, वार्ड बॉय सत्यम यादव अनुपस्थित मिले। इसके साथ ही डाॅक्टर पूनम बहल भी अनुपस्थित थी। फोन पर बात करने के दौरान उन्होंने अवकाश होने की बात कही।

जिलाधिकारी ने सीएमओ से उनकी अनुपस्थिति के विषय में जानकारी ली, तब उन्होंने न तो प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से छुट्टी ली है और न ही उनसे छुट्टी ली। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को अनुपस्थित व  संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

Kanpur DM Inspection PHC 12

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर दादानगर के पास सामान्तर दूसरे लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिये।

ये भी पढ़ें- Holi और गंगा मेला पर 3 दिन मिलेगा तीन टाइम पानी: कानपुर में इन नंबरों पर फोन कर शिकायत कर सकते...