Kanpur: सीएमजेएमयू के स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट ने किया पैनल डिस्कशन, आतिथ्य व पर्यटन शिक्षा के अवसर पर हुई चर्चा

Kanpur: सीएमजेएमयू के स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट ने किया पैनल डिस्कशन, आतिथ्य व पर्यटन शिक्षा के अवसर पर हुई चर्चा

कानपुर, अमृत विचार। सीएसजेएमयू के स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट ने मंगलवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे भारत में आतिथ्य और पर्यटन शिक्षा अवसर और चुनौतियां विषय पर पैनल डिस्कशन हुआ। 

आईएचटीएम के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने देश में आतिथ्य व पर्यटन शिक्षा के उभरते परिदृश्य पर गहन विचार विमर्श किया। इसमे पाठ्यक्रम नवाचार, कौशल विकास, इंडस्ट्री-एकेडमिया सहयोग, तकनीकी एकीकरण, भारत में आतिथ्य और पर्यटन शिक्षा को आकार देने वाले वैश्विक रुझानों जैसे प्रमुख पहलुओं को शामिल किया गया। उद्योग के लिए तैयार पेशेवरों को परिपक करने में शिक्षा क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों, डिजिटल परिवर्तन की भूमिका और भारत में आतिथ्य शिक्षा के मानकों को बढ़ाने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। 

सीएसजेएमू के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने कुंभ जैसे बड़े आयोजनों से आगंतुकों के अनुभव और आर्थिक लाभ को बढ़ाने के लिए पर्यटन विकास नीतियों व वैश्विक प्रचार रणनीतियों पर भी चर्चा की। पैनल डिस्कशन में अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली के स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज के डीन प्रो.सीतांशु शेखर जेना, आईएचटीएम एमडीयू के निदेशक प्रो.आशीष दहिया, विभाग के सहायक आचार्य शिवांशु सचान, अरविंद चौहान, सिद्धार्थ सिंह, आईएचएम भोपाल के पूर्व निदेशक प्रो.आनंद कुमार सिंह, चौ.रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के निदेशक प्रो. संदीप मलिक समेत आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: जीएसटी अधिकारी सेवा संघ की जोनल कार्यकारिणी ने कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, कहा- करदाता को सुनवाई का मिले पर्याप्त अवसर