Kanpur: जीएसटी अधिकारी सेवा संघ की जोनल कार्यकारिणी ने कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, कहा- करदाता को सुनवाई का मिले पर्याप्त अवसर

Kanpur: जीएसटी अधिकारी सेवा संघ की जोनल कार्यकारिणी ने कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, कहा- करदाता को सुनवाई का मिले पर्याप्त अवसर

कानपुर, अमृत विचार। यूपी जीएसटी अधिकारी सेवा संघ की जोनल कार्यकारिणी की बैठक सहायक आयुक्त व जोनल सचिव राम सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी अपर आयुक्त व संयुक्त आयुक्त शामिल रहे। इस दौरान कहा गया कि करदाता को सुनवाई का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए। 

बैठक में बताया गया कि व्यापारियों द्वारा दाखिल किये जाने वाले एसएलपी-02 जो ब्याज एवं अर्थदण्ड माफी से सम्बन्धित हैं। यह व्यापारियों के लिए स्वैक्षिक योजना है। अधिकारियों को प्रतिदिन के आधार पर लक्ष्य निर्धारित करना अतार्किक एवं अव्यवहारिक है, जिस पर अधिकारी केवल करदाता से आग्रह कर सकता है। इस सम्बन्ध में सीजीएसटी विभाग ने इस प्रकार की कोई कार्य प्रणाली नहीं अपनाई है। पूर्व वादों के निस्तारण का आदेश देकर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। 

इससे गुणवत्तापूर्ण कार्य होना सम्भव नहीं है। करदाता को सुनवाई का पर्याप्त अवसर न मिलने की स्थिति में उसके प्राकृतिक न्याय के अवसर का हनन होगा। कहा गया कि  गूगल शीट के माध्यम से प्रतिदिन एसपी-02 से सम्बन्धित सूचनाएं फीड करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। इस प्रकार की सूचना की रिपोर्टिंग अनावश्यक एवं समय का दुरूपयोग है। 

बैठक में कहा गया कि विभागीय कार्य प्रणाली में कार्य के मानकों और लक्ष्यों का निर्धारण इस प्रकार से किया जा रहा है, जिनका अनुपालन समान्य परिस्थितियों में किया जाना सम्भव नहीं है। यह मानक जीएसटी एक्ट के प्रावधानों को बगैर ध्यान में रखते हुए निर्धारित किये जा रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि मानकों का निर्धारण अधिकारियों को दण्डित करने की मंशा से किया जा रहा है। इस पर सभी सदस्यों ने विरोध प्रकट किया। बैठक में अपर आयुक्त ग्रेड-1 जोन प्रथम शशांक शेखर मिश्रा, अपर आयुक्त ग्रेड-2 संजय कुमार पाठक, कुमार आनन्द, आरपी पाण्डेय, केएन पाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- भूकंप सुरक्षा में आर्किटेक्ट्स को भी शामिल करें: कानपुर आईआईटी में विशेषज्ञों ने दिया सुझाव, बोले- 'हमें भूकंप नहीं, इमारतें मारती हैं'

 

ताजा समाचार

सभापति ने नहीं दी सपा सांसद के आवास पर हुए हमले के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति, विपक्ष ने किया राज्यसभा से वॉकआउट
Gonda News : महामहिम आनंदीबेन पटेल ने युवाओं को दिया स्वरोजगार का मंत्र, बोलीं- रोजगार की दिशा में आगे बढ़ें युवा
कासगंज: पुलिस से बेखौफ उचक्के, साइकिल से उतार ले गए दो लाख नकदी भरा थैला
BIS Red: Amazon, Flipkart के गोदामों पर बीआईएस ने की छापेमारी, घटिया सामान किया जब्त
वैज्ञानिक-बिजनेसमैन बताकर रचाई शादी, फिर प्रताड़ना; कानपुर में पत्नी ने पति पर लगाए आरोप, बाेली- कूटरचित तरीके से तैयार किए गए शैक्षिक दस्तावेज
सिकंदर के प्रमोशन पर सलमान का छलका दर्द, बिश्नोई की धमकियों से बढ़ी सुरक्षा, शूटिंग के बाद घर में ही रहते है भाईजान