मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने 24 भवनों को सील किया, 87 लाख से अधिक बकाया वसूला

नगर निगम की कार्रवाई से बड़े बकायेदारों में मचा हड़कंप, सुबह से ही बकायेदारों के प्रतिष्ठान पर पहुंच रहीं टीमें

मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने 24 भवनों को सील किया, 87 लाख से अधिक बकाया वसूला

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम की टीम मार्च में बचे शेष दिनों में गृहकर व जलकर वसूली का लक्ष्य हासिल करने के लिए बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बकाया जमा न करने वाले के प्रतिष्ठान सील कर कुर्की नोटिस चस्पा किया जा रहा है। शनिवार को निगम के अधिकारियों की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर बकाया जमा न करने वाले 24 भवनों व प्रतिष्ठानों को सील कर दिया। वहीं टीम ने 87 लाख 96 हजार 325 रुपये का कर भी वसूला।

शनिवार को कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार ने टीम के साथ जोन 1 दिल्ली रोड पर वसूली की कार्रवाई सुबह 6:00 बजे से ही प्रारंभ कर दी। दिल्ली रोड पर लगभग टैक्स के बकायेदारों की पांच फर्मों को सील कर दिया। वहीं टीम ने करुला में मुमताज हुसैन, पंडित नगला में जैकी ब्रदर्स, कांठ रोड पर मोची शोरूम, खुशहालपुर रोड पर स्थित एलजी शोरूम और दिल्ली रोड पर स्थित गणेश मार्बल के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा टीम ने आदर्श नगर में कान्ता मिगलानी के प्रतिष्ठान को 2,02,099 रुपये के बकाया में सील कर दिया। यहीं के यशपाल सिंह के प्रतिष्ठान पर 2,31,909 रुपये बकाया था, जबकि इसी कॉलोनी के आहूजा मार्केट कृष्णा रानी के प्रतिष्ठान को 4,46,896 रुपये के बकाये में सील किया।

 टीम ने इसके साथ ही संजय नगर में नरपति सिंह पुत्र रामसिंह के भवन को 1,52,164 रुपये के बकाया, शिवनगर में नदीम अहमद पुत्र सुहेव अहमद के प्रतिष्ठान पर 4,38,474 रुपये के बकाया में सील कर दिया। शिवनगर में ही निगम की टीम ने फतेह सिंह पुत्र दुर्गा सिंह के संपत्ति को भी 1,98,900 रुपये, और रहमत नगर में मुसाद माली के संपत्ति को 1,67,427 रुपये के बकाया में सील किया। असालतपुरा में बड़े बकायेदार अब्दुल वाजिद पुत्र अब्दुल वाहिद के प्रतिष्ठान पर 45,86,597 रुपये बकाया था। जिसमें से टीम के पहुंचने पर मौके पर 20 लाख रुपये जमा किया गया लेकिन, फिर भी उनके प्रतिष्ठान को टीम ने पूरा बकाया न जमा करने के चलते सील किया। बौद्ध विहार में टीम ने विक्रम सिंह पुत्र हरि सिंह पर 1,34,425 रुपये और कमला देवी पत्नी रामसिंह पर 1,49,342 रुपये बकाए के चलते संपत्ति को सील कर दिया। 

इसके अलावा टीम ने करूला, मिलन विहार, पंडित नगला, दिल्ली रोड, कांठ रोड व रामपुर रोड पर भी कार्रवाई कर बकाएदारों पर सख्ती की। कुल 24 भवनों को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह, कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार, कर अधीक्षक प्रदीप कुमार चौधरी, मंगल सिंह पापड़ा के अलावा क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व कर संग्रहकर्ता व प्रवर्तन दल के सदस्य मौजूद रहे। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि सीलिंग की कार्रवाई व व्यक्तिगत संपर्क के दौरान टीमों ने 87,96, 325 रुपये का कर वसूल कर नगर निगम के कोष में जमा कराया।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : प्रगमन मैराथन में युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग, अधिकारी-कर्मचारी भी सड़क पर दौड़े...कमिश्नर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित