मुरादाबाद : फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई, निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

मुरादाबाद। निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार को सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क पर एकत्रित हुए। नारेबाजी करते हुए वह कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार की अगुवाई में सभी ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जालौन जिले के ग्राम भिठारा निवासी डॉक्टर आशीष की ओर से सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है। इससे समाज के लोगों में नाराजगी है। इसके साथ ही अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की
ये भी पढे़ं :मुरादाबाद : फंदे पर लटकने से पहले सिपाही ने बनाई वीडियो, 2016 में भर्ती हुआ था अमरोहा का अमित कुमार