मुरादाबाद : कुंदरकी में खूंखार कुत्तों ने 7 साल के बच्चे को नोचकर मार डाला, घर से 200 मीटर की दूरी पर आम के बाग में मिला शव

कुंदरकी, (मुरादाबाद)। मुरादाबाद देहात क्षेत्र में खूंखार कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। नया मामला कुंदरकी थाना क्षेत्र से सामने आया है। प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाला 7 साल के बच्चे को खूंखार कुत्तों ने नोचकर मार डाला। अब्दुल रहमान का शव घर से 200 मीटर की दूरी पर आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में लहुलुहान हालत में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर सीओ बिलारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मां और परिवार वाले का रो-रोकर बुरा हाल है।
कुंदरकी थाना क्षेत्र के मिलक मोहम्मद जमापुर गांव में प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाला कक्षा दो का छात्र अब्दुल रहमान (7 वर्ष) को बुधवार देर शाम खूंखार कुत्तों ने नोचकर मार डाला। काफी समय बीत जाने के बाद घर ना लौटने पर परिजनों की उसकी तलाश की। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घर से दो सौ मीटर की दूर आम के बाग में अब्दुल रहमान का शव लहुलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला। बेटा का शव देखकर मां की वही चीख निकल गई और वह वही बेहोश हो गई। सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह और सीओ बिलारी राजेश कुमार थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी करने पर रिश्तेदारों के द्वारा बताया कि मोहम्मद वारिस का बेटा अब्दुल घर के पास ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ता था। वह बुधवार दोपहर लगभग दो बजे के समय स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह घर आया और खाना खाने के बाद रोज की तरह खेलने चला गया। काफी देर तक घर न लौटने पर इफ़्तार का समय नजदीक आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और गांव की मस्जिदों से लाउडस्पीकर से एलान कराया। इसके बाद अन्य ग्रामीण भी अपने घर से बाहर निकल आए और सभी बच्चे की तलाश में जुट गए। करीब 8 बजे के समय बच्चे का शव स्कूल के पास आम के बाग में पड़ा मिला। मृतक अपने छह भाई-बहनों में चौथे नंबर का था।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने थाने के बाहर खा ली चूहे मार दवा, जानिए फिर क्या हुआ?