Barabanki News : 78 प्रतिशत केवाईसी के साथ बाराबंकी 16वें पायदान पर,शासन के निर्देश पर होगा बचे 22 प्रतिशत पर फैसला

Barabanki, Amrit Vichar : 78 प्रतिशत केवाईसी के साथ बाराबंकी जिला सूबे में 16 वें पायदान पर जा टिका है। यह माना जा रहा कि जनपद में केवाईसी की प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त मानी जाएगी। शेष बचे 22 प्रतिशत कार्डधारकों की केवाईसी अब शासन की अनुकंपा पर निर्भर है। इस बीच मृत मिल रहे राशन कार्ड धारकों की यूनिट का स्थान नए आवेदक लेते जा रहे हैं।
राशनकार्ड धारकों की ई केवाईसी को लेकर पहले समय 31 दिसंबर 2024 निर्धारित किया गया था पर धारकों की उदासीनता व आधार कार्ड अपडेट की थकाऊ प्रक्रिया के चलते केवाईसी का काम काफी धीमा चला। एक बार फिर शासन ने केवाईसी का समय तीन महीने बढ़ाते हुए अंतिम तिथि 31 मार्च तय कर दी। इस बीच जिला पूर्ति विभाग ने केवाईसी के प्रति उदासीनता जैसी चुनौती से निपटने के लिए कोटेदारों का सहारा लिया। जैसे कि राशन न देने, केवाईसी न कराने पर यूनिट कटने, ऊपर से बेतहाशा दबाव होने की बनावटी धमकी के जरिए कार्डधारकों को केवाईसी कराने को कहा गया।
इस चेतावनी का असर भी हुआ और आधार कार्ड केन्द्रों व कोटेदारों के यहां कार्डधारकों का पहुंचना तेज हो गया। इतनी कवायद के बावजूद अभी करीब साढ़े छह लाख कार्डधारक केवाईसी से अछूते हैं। बाराबंकी में करीब 26 लाख 57 हजार कार्डधारक हैं, 78 प्रतिशत केवाईसी पूर्ण की जा चुकी है। इस तरह अभी भी करीब 22 प्रतिशत कार्डधारकों ने केवाईसी नहीं करवाई है। चूंकि केवाईसी की अंतिम तिथि करीब ही है और इसके बाद समय बढ़ना शासन की अनुकंपा या समय वृद्धि के निर्देश पर निर्भर है वरना न की स्थिति में 22 प्रतिशत कार्डधारकों की केवाईसी खतरे में पड़ जाएगी।
वैसे भी केवाईसी के दौरान कार्ड से मृत लोगों के नाम कटते जा रहे हैं। और कटती यूनिटों का लाभ नए कार्ड आवेदकों को दिया जा रहा। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि करीब 78 प्रतिशत केवाईसी पूर्ण करके बाराबंकी जिला 16 वें पायदान पर है। शासन की अगली नीति के अनुसार केवाईसी जारी रखने या न रखने पर निर्णय होगा।
यह भी पढ़ें:-Lilavati Murder Case : मां के गुजारे-भत्ते से छुटकारा पाने के लिए सौतेले बेटे ने 'ममता' का किया कत्ल