सुनो.सुनो.सुनो अगर किसी के पास उत्तर पुस्तिकाएं है...तो दे दीजिए; हमीरपुर में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, FIR दर्ज

सुनो.सुनो.सुनो अगर किसी के पास उत्तर पुस्तिकाएं है...तो दे दीजिए; हमीरपुर में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, FIR दर्ज

हमीरपुर, अमृत विचार। सोमवार को आईसीएसई बोर्ड की हाईस्कूल बायोलॉजी की परीक्षा के उपरांत कोरियर के एजेंट से 48 कापियों का बंडल खो गया है। एजेंट विद्यालय से कापियों का बंडल लेकर 1:20 बजे पर निकला था। कोरियर कंपनी के एजेंट ने कापियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सुमेरपुर कस्बे के बांकी मार्ग में संचालित अजय मेमोरियल विद्यालय आईसीएसई बोर्ड से संबृद्ध है। इसकी परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 24 मार्च को खत्म हुई। 24 मार्च सोमवार को बायोलॉजी (जीव विज्ञान) का आखिरी पेपर था। समय अनुसार 11:00 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू हुई। 1:00 बजे परीक्षा समाप्त होने पर छात्र छात्राओं ने कक्ष निरीक्षक के पास उत्तर पुस्तिका जमा की। 

इसके बाद कापियों का बंडल बनाकर बोर्ड को ऑनलाइन कर दिया। इसके बाद परीक्षा पुस्तिकाएं ले जाने के लिए अधिकृत कोरियर एजेंसी डीटीडीसी के एजेंट जयकुमार को सौंप दी गई। दोपहर 1:20 बजे के बाद एजेंट ई-रिक्शा से विद्यालय से कापियों का बंडल लेकर कस्बे में संचालित अपने कार्यालय के लिए निकला था। 

रास्ते में उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल ई-रिक्शा से कहीं गिर गया। एजेंट शाम तक कापियों का बंडल ढूंढता रहा। लेकिन सफल नहीं हो सका। देर शाम कोरियर कंपनी डीटीडीसी के एजेंट जय कुमार की ओर से थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके कापियों के बंडल की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन समाचार भेजे जाने तक बंडल का पता नहीं चल सका है। 

वहीं कोरियर कंपनी बंडल ढूंढने के लिए कस्बे में एलाउंस करवा रहा है। केंद्र व्यवस्थापक दयानंद दीनानाथ एजुकेशन सेंटर घाटमपुर के शिक्षक शशांक शुक्ला ने बताया कि पूरे प्रदेश से आईसीएसई की उत्तर पुस्तिकाओं को बोर्ड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कोरियर कंपनी डीटीडीसी को मिली हुई है। 

उन्होंने परीक्षा के उपरांत सभी 48 कापियों का बंडल बोर्ड को ऑनलाइन करने के बाद कोरियर कंपनी के एजेंट को सौंप दिया था। उसने कापियों का बंडल कैसे खो दिया। उन्हें कुछ मालूम नहीं है। कापियों का बंडल खोने से कालेज प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। सभी परीक्षार्थियों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं।

ये भी पढ़ें- मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन...लोगों को सरकार व पुलिस की उपलब्धियों के बारे में बताया

ताजा समाचार

BCCI की WPL टीमों की संख्या बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, अरुण धूमल बोले-हमारा ध्यान टूर्नामेंट को मजबूत करने पर  
Cash Scandal: जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान, FIR दर्ज करने की मांग
Kanpur: रमईपुर-कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए 68 गांवों में भूमि का अधिग्रहण; इन चार जिलों से होकर गुजरेगा समानांतर फोरलेन मार्ग 
कानपुर में जिला जज प्रदीप कुमार व DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला कारागार का किया निरीक्षण; जेल अधीक्षक से बातचीत भी की...
मनी प्लांट की कैसे करें सही देखभाल, हराभरा बना रहेगा पेड़ 
DGP, राज्यमंत्री समेत कई राजनैतिक हस्ती शहर में मौजूद...कानपुर में पुलिसकर्मियों को धक्का देकर सजायाफ्ता कैदी कोर्ट से फरार