राणा सांगा टिप्पणी विवाद पर लखनऊ यूनिवर्सिटी में भड़का जनाक्रोश, छात्रों ने फूंका सपा सांसद का पुतला

राणा सांगा टिप्पणी विवाद पर लखनऊ यूनिवर्सिटी में भड़का जनाक्रोश, छात्रों ने फूंका सपा सांसद का पुतला

लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ बहाली मोर्चा ने मंगलवार को गेट-1 पर सपा सांसद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका और कहा कि सपा नेता हिन्दू विरोधी हैं।

दरअसर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रामजी लाल सुमन के शुक्रवार को राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहने पर हंगामा मचा हुआ है। उन्होंने कहा 'भाजपा के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। आखिर, बाबर को लाया कौन। इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा हिंदुस्तान में लाया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो फिर तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।' इस बयान का चौतरफा विरोध हो रहा है।

2025 (21)

छात्रसंघ बहाली मोर्चा के सदस्यों ने सपा नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला जलाने के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच काफी झड़प भी हुई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि सनातन धर्म के रक्षक युवाओं के मार्गदर्शक का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही हमारी मांग है कि रामजी लाल तत्काल माफी मांगें। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो सरकार उनपर 24 घंटे के अंदर सख्त कार्रवाई करे। फिलहाल प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस ने ईको गार्डन भेज दिया।

यह भी पढ़ेः लखनऊ: अभ्यर्थियों ने किया UPSSSC दफ्तर का घेराव, 2021 परीक्षा के परिणाम न घोषित होने पर नाराजगी