Bareilly: एक्सपायर वैक्सीन लगाने से पालतू कुत्ते की मौत का आरोप...लात घूंसो और बेल्टों से मारपीट का वीडियो वायरल

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली थाना क्षेत्र में कुत्ते की मौत के बाद मेडिकल संचालक और जूता व्यापारी में जमकर मारपीट हुई। जूता शोरूम के मालिक ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर मेडिकल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। आरोप है कि मेडिकल संचालक ने पालतू कुत्ते को एक्सपायर्ड वैक्सीन लगा दी थी। कुत्ते की मौत के बाद दोनों पक्षों मे जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विष्णु गुप्ता ने बताया कि उनका कोतवाली के पास जूते का शोरूम है। दो माह पूर्व उन्होंने विदेशी पूडल ब्रीड का पिल्ला 50 हजार रुपये में खरीदा था। वह जान पहचान के मेडिकल स्टोर संचालक से वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली। तब मेडिकल संचालक ने बताया कि वैक्सीन उनके पास है। इसके बाद मेडिकल संचालक ने वैक्सीन लगा दी। वैक्सीन लगने के बाद पिल्ला की तबियत बिगड़ गई। सोमवार शाम को उसकी मौत हो गई। पिल्ले की मौत के बाद विष्णु गुप्ता मेडिकल स्टोर पर शिकायत लेकर पहुंचे। वहां मेडिकल संचालक की पत्नी से बहस शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि मेडिकल स्टोर के कर्मचारियों ने विष्णु गुप्ता से मारपीट शुरू कर दी। जमकर लात घूंसे और बेल्टें चली। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विष्णु गुप्ता ने थाना कोतवाली में तहरीर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें - Bareilly: ईद के बाजार में तुर्की और अफगानी टोपी की बहार