इटावा में ओयो होटल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या; कर्ज से परेशान होकर उठाया कदम
.jpg)
इटावा, अमृत विचार। इटावा में फ्रेंड्स कालोनी थानाक्षेत्र के अन्तर्गत एक ओयो होटल के कमरे में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
थानाक्षेत्र इकदिल पिलखर के कमला नगर निवासी 30 वर्षीय श्याम सुन्दर कठेरिया का शव मंगलवार सुबह 11 बजे फ्रेंड्स कॉलोनी थानाक्षेत्र के कोकपुरा शाला के पास नेशनल हाईवे सर्विस रोड किनारे संचालित बीएस ओयो होटल के कमरे के सीलिंग फैन में रस्सी से लटका मिला है। होटल संचालक की सूचना पर फ्रेंड्स कालोनी पुलिस ने मृतक की शिनाख्त श्याम सुंदर कठेरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरूरी जांच पड़ताल के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
होटल संचालक और रिकॉर्ड के अनुसार श्याम सुन्दर कठेरिया बीते दिन सोमवार की दोपहर से होटल में रुका था। मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि श्याम सुन्दर सोमवार की सुबह 11 बजे आगरा की कहकर घर से निकला था। वही एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि युवक ट्रेडिंग का कार्य करता था। जिसके ऊपर कुछ कर्जा हो गया था अधिक कर्ज हो जाने की वजह से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
ये भी पढ़ें- सुनो.सुनो.सुनो अगर किसी के पास उत्तर पुस्तिकाएं है...तो दे दीजिए; हमीरपुर में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, FIR दर्ज