कानपुर कमिश्नरेट के चार साल पूरे; DGP प्रशांत कुमार ने TSH के शूटिंग रेंज में की निशानेबाजी, बोले- जिले में ऐसे केंद्र बनने चाहिए...
टीएसएच में एक ही छत के नीचे उपलब्ध विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं को देखकर डीजीपी ने प्रसन्नता जाहिर की

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर कमिश्नरेट के 4 वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्थापना दिवस पर मंगलवार को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में यूपी पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार पहुंचे। उन्होंने खेल सुविधाओं का अवलोकन कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। डीजीपी ने टीएसएच का भ्रमण किया और यहां की अत्याधुनिक खेल संरचनाओं को नजदीक से देखा।
उन्होंने विशेष रूप से टीएसएच की शूटिंग रेंज में निशानेबाजी का अनुभव लिया और सराहना की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्क्वैश कोर्ट और क्रिकेट ग्राउंड का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं को अत्यंत प्रभावशाली बताया। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि टीएसएच जैसे विश्वस्तरीय खेल केंद्र न केवल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में सहायक होते हैं, बल्कि प्रदेश में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने द स्पोर्ट्स हब में उपलब्ध सभी खेल सुविधाओं को एक ही छत के नीचे देखने पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में इस प्रकार की खेल संरचनाएं होनी चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इससे प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और राज्य में खेलों का स्तर और ऊंचा उठेगा।
डीजीपी ने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में चर्चा करेंगे, जिससे प्रदेश में अधिक से अधिक ऐसे केंद्र स्थापित किए जा सकें। उनकी इस सकारात्मक प्रतिक्रिया ने टीएसएच के महत्व को और भी अधिक सशक्त कर दिया और इसे प्रदेश में खेल गतिविधियों के लिए एक प्रेरणास्रोत के रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एडीजी आलोक सिंह, टीएसएच के निदेशक प्रणीत अग्रवाल उपस्थित रहे।