अरुणाचल में तैनात सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का निधन : गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार
By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar : अरुणाचल प्रदेश में तैनात सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल त्रिपाठी (55) का लंबी बीमारी के चलते ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। मंगलवार सुबह उनका पार्थिव शरीर नगर पंचायत रामनगर के मोहल्ला धमेड़ी में उनके घर पहुंचा।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शव को लेकर आए। श्मशान घाट तक ले जाते समय लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए। श्मशान घाट पर सीआरपीएफ कमांडेंट जयवीर सिंह के नेतृत्व में जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी।
दिवंगत इंस्पेक्टर के पुत्र शिवम त्रिपाठी ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में कस्बा अध्यक्ष रामशरण पाठक, रविकांत पांडेय, पवन ओझा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। लोगों ने दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।