कॉलर पकड़ा...थप्पड़ों की बौछार की, फिर पकड़ कर ले गई; हमीरपुर में अधिकारी की पत्नी ने ट्रैक्टर चालक को पीटा
हमीरपुर, अमृत विचार। शहर में कानपुर सागर हाईवे पर लक्ष्मी तिराहा के निकट ट्रैक्टर चालक द्वारा पीछे से टक्कर मारने से कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इससे गुस्साई एक अधिकारी की पत्नी ने ट्रैक्टर चालक से कहासुनी होने पर पकड़कर थप्पड़ों से मारा पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। महिला जिला उद्यान अधिकारी की पत्नी बताई जा रही है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि लक्ष्मी बाई तिराहा पर कहासुनी हुई थी। ट्रैक्टर स्वामी द्वारा कार में हुई क्षति के संबंध में भरपाई करने के पश्चात दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है। पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में चोरों के हौसले बुलंद; नकाबपोश चोर ने एटीएम से छेड़छाड़ कर चोरी का किया प्रयास, Video वायरल
