बरेली: तस्करों से बरामद हुए 70 हजार और पुलिस ने दर्शाए 21220 रुपये, अब सीओ करेंगे जांच

भमोरा, अमृत विचार: भमोरा पुलिस ने चकरपुर निवासी दो डोडा तस्करों को गिरफ्तार करके बुधवार को जेल भेजा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10.120 ग्राम डोडा और 21220 रुपये बरामद किए थे। परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया था। आरोप था कि पुलिस ने 70 हजार रुपये बरामद किए थे, जबकि कम दर्शाए। मामला सुर्खियों में आने के बाद एसएसपी ने इस प्रकरण की जांच सीओ आंवला नितिन कुमार को सौंपी है।
भमोरा पुलिस के अनुसार उन्होंने चकरपुर निवासी वीरेंद्र और राजवीर को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि उन्होंने दोनों आरोपियों को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया था। जबकि दोनों के परिजनों का आरोप है कि सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।
दोनों के कब्जे से 70 हजार रुपये बरामद हुए थे। जबकि पुलिस ने 21220 रुपये दर्शाए हैं। आरोपियों के परिजनों का दावा हैं कि हंगामा के बाद हल्का दरोगा ने 28 हजार रुपये वापस कर दिए। यह मामला सुर्खियों में आने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने जांच सीओ आंवला नितिन कुमार को सौंपी है। सीओ ने बताया कि मामले की जांच मिली है। पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: दिनेश दद्दा महानगर अध्यक्ष, अशफाक सकलैनी को फिर मिली जिलाध्यक्ष की कमान