लखीमपुर खीरी: गोला से चोरी हुई बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

लखीमपुर खीरी: गोला से चोरी हुई बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना भीरा पुलिस ने बस्तौला चौराहा के पास चोरी की एक बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी मौके से भाग निकला। बरामद बाइक गोला से चोरी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा और चाकू भी बरामद होने का दावा किया है। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने चालान भेजा है। 

एसआई बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात वह बस्तौला चौराहा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गोला की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर आए गोला कोतवाली के गांव भदेड़ निवासी इरफान मोहल्ला मुन्नूगंज निवासी अरूज भारती को पुलिस पकड़ लिया, जबकि बाइक पर सवार तीसरा साथी मौके से भाग निकला। तलाशी के दौरान पुलिस ने चालक इरफान के पास से चाकू और अरुज के पास एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने बाइक की जब जांच की तो वह चोरी की निकली। पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बरामद बाइक उन्होंने गोला से चोरी की थी। बरामद बाइक लखीमपुर शहर के मोहल्ला गोकुलपुरी निवासी सुधा अवस्थी के नाम दर्ज है। आरोपी नंबर प्लेट बदलकर उसे बिक्री करने ले जा रहे थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर में बकरी के लालच में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने ली राहत की सांस!