लखीमपुर खीरी: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, 21508 कॉपियां गई जांची

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से आरंभ हो गया। इसके लिए शहर के तीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। पहले दिन तीनों केंद्रों पर 21508 कॉपियां जांची गईं। सीसीटीवी की निगरानी में हो रहे मूल्यांकन कार्य पर डीआईओएस कार्यालय के मॉनिटरिंग सेल से भी नजर रखी जा रही है।
डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य बुधवार से आरंभ हो गया। पहले दिन राजकीय इंटर कॉलेज में 8371, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 3182 और गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में 9955 कॉपियां जांची गईं।
उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी की निगरानी में कराया जा रहा है। इसके अलावा कार्यालय पर बनाए गए मॉनिटरिंग सेल से भी मूल्यांकन कार्य की निगरानी हो रही हो। इसके लिए मॉनिटरिंग सेल में राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य विपिन मिश्रा सहित तीन कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात हैं, जिससे उत्तर पुस्तिकाओं के जांचने पर नजर रखी जा सके। हैड लाइन बनाकर दें कई सारी
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: सीएचसी मोहम्मदी के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान