शाहजहांपुर: 14 अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन निरस्त, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

शाहजहांपुर, अमृत विचार: डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की सिटी टास्क फोर्स बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान शहर के 14 अस्पताल एचआईएमएस पोर्टल पर दर्ज नहीं होने पर डीएम ने तीन दिनों में रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही हुसैनपुरा स्वास्थ्य केंद्र पर औसत से कम टीकाकरण होने पर एमओआईसी डॉ. स्वप्निल गुप्ता से स्पष्टीकरण के निर्देश दिए।
डीएम ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए के एएनएम एवं आशाओं के साथ बैठक कर टीकाकरण में सुधार लाएं। वेब टीकाकरण की भी स्थिति ठीक नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि टीकाकरण गति बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। महिला आरोग्य समिति की नियमित बैठकें आयोजित होती रहें।
उन्होंने आभा आईडी बनाने की गति में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान 31 मार्च तक पूर्ण करने और कम टीकाकरण करने वाले एमओआईसी का स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने दुर्गा मंदिर क्षेत्र का किया निरीक्षण
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार सुबह नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र तथा स्थानीय पार्षद के साथ मंडी स्थित श्री दुर्गा मंदिर एवं श्री गांधी पुस्तकालय के आस-पास क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर किए गए अतिक्रमण के प्रति खासी नाराजगी जताई और तत्काल अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। डीएम ने मंदिर कॉरिडोर और गेट का निर्माण कराने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई, 26 दुकानों को नगर निगम ने किया सील