Kanpur में महिला लैब टेक्नीशियन की मौत: तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, आरोपी गाड़ी छोड़कर भागा

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। इससे दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को पास के एक अस्पताल में पहुंचाया। जहां महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक बाइक छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की बाइक को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
विनायकपुर निवासी प्राइवेट कर्मी विश्वनाथ की 40 वर्षीय पत्नी आशा सविता एक बायोप्सी सेंटर में लैंब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थीं। उनके दो बेटे मनीष, अवनीश और बेटी मांशी है। परिजनों ने बताया कि बुधवार को सुबह करीब 11 बजे वह अपने भाई कपिल के साथ सेंटर जा रही थीं। अभी भी शारदा नगर में एक एक प्राइवेट हॉस्पिटल के पास पहुंची ही थीं कि एक गली से निकले अचानक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सीधे टक्कर मार दी। इससे भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए और लोगों के पकड़ने पर आरोपी बाइक छोड़कर भाग निकला। परिजनों ने बताया कि आनन-फानन उन लोगों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
इसी प्रकार ग्वालटोली थानाक्षेत्र में सूटरगंज निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद इकबाल अहमद की टेफ्को चौराहे पर कार की टक्कर से हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया गया।