कानपुर में पिता की मौत के सदमे में बेटे ने भी तोड़ा दम; एक साथ उठा जनाजा...लोगों के छलक उठे आंसू

कानपुर में पिता की मौत के सदमे में बेटे ने भी तोड़ा दम; एक साथ उठा जनाजा...लोगों के छलक उठे आंसू

कानपुर, अमृत विचार। पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए बेटे ने भी दम तोड़ दिया। घटना उस वक्त हुई जब कॉर्डियोलॉजी से बेटा पिता का शव लेकर वापस चमनगंज जा रहा था लेकिन गोल चौराहा पर रास्ते में ही बेटे की भी मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र के लोगों के आंसू छलक उठे।

शुक्रवार रात करीब 2 बजे चमनगंज निवासी लईक अहमद (70) की तबियत अचानक खराब हो गई। परिजन उन्हें हलीम कालेज चौराहा स्थित मनामा हॉस्पिटल ले गए। मनामा के डॉक्टरों ने चेकअप के बाद लईक अहमद को मृत घोषित कर दिया लेकिन परिजनों को तसल्ली नहीं हुई और लईक को लेकर कॉर्डियोलॉजी पहुंचे। डाक्टरों ने लईक को मृत घोषित कर दिया गया। रात लगभग 2.45 बजे लईक के शव को लेकर परिजन चमनगंज के लिए रवाना हुए। 

उनके पीछे बेटे अतीक (50) भी अपनी बाइक से घर के लिए चल दिये। उन्हें भी रास्ते में हार्ट अटैक पड़ गया और वे गोल चौराहा के पास ही सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान वहां से गुजर रही पुलिस ने उन्हें हैलट हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन यहां डाक्टरों ने अतीक को भी मृत घोषित कर दिया। उनके पास से मिले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने फोन करके परिजनों को जानकारी दी। परिजन उनके शव को चमनगंज ले गये।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। हर किसी की आंखें इस घटना पर नम हो गईं। जुमा की नमाज के बाद पिता-पुत्र का जनाजा एक साथ चमनगंज से उठा तो लोग अपने आंसू नहीं रोक सके।

ये भी पढ़ें- Kanpur में डंपर चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा: परिजन बोले- कहासुनी होने पर आरोपी ने हत्या की, पुलिस पर भी आरोप

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री