Kanpur में शिक्षक से साइबर ठगी: शेयर मार्केट से मोटी कमाई का दिया झांसा, हड़पे लाखों रुपये, ऐसे बनाया शिकार...
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने शिक्षक से शेयर मार्केट में ज्यादा लाभ मिलने का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया। साइबर अपराधियों ने उनसे करीब 2.10 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इसके तीन माह बाद हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
नौबस्ता के आनंद विहार डब्ल्यू-2 निवासी शिक्षक प्रशांत सिंह ने बताया कि तीन दिसंबर 2024 में उनके पास नवाज शाह नाम से एक काल आई थी। फोन करने वाले ने बताया कि बजट सत्र चल रहा है। अगर इस समय शेयर मार्केट में निवेश करेंगे तो काफी ज्यादा लाभ मिलेगा।
उसने उन्हें झांसे में लेकर करीब 2.10 लाख रुपये यूपीआइ के जरिए ट्रांसफर करा लिए, लेकिन उसके बाद फिर 4.50 लाख रुपये मांगने लगा। शक होने पर यूपीआइ आडी में नाम देखा तो गोलू चंदेल लिखा मिला। ठगी होने पर उन्होंने एनसीआरपी में शिकायत की। तब उनकी रकम आरोपित के खाते में फ्रीज हो गई। इसके बाद हनुमंत विहार थाने में आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
जलकल के राजस्व निरीक्षक से 1.32 लाख ठगे
काकादेव थानाक्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी जलकल के जोन 1 के राजस्व निरीक्षक राजीव कुमार दुबे के अनुसार 22 फरवरी को कार्य अवधि के समय लगभग 01 बजकर 34 मिनट पर साइबर अपराधियों ने 1,32,000 लाख रुपये निकाल लिए। उनके अनुसार आपराधिक कार्य उनके दोनों संयुक्त खाते से किया गया। जिसकी उन्होंने तत्काल सूचना साइबर को 1930 पर दर्ज करा दी। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।