Kanpur: ससुराल गई महिला को दौड़ाया तो ट्रेन की चपेट में आई, मौत, मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप

Kanpur: ससुराल गई महिला को दौड़ाया तो ट्रेन की चपेट में आई, मौत, मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में बुधवार देर शाम महिला की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत के बाद मायकेवालों ने ससुरालीजनों पर कई आरोप लगाए। आरोप लगाया कि ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारते पीटते थे। वह आठ दिन पहले मायके चली आई थी। बुधवार को वह ससुराल सामान लेकर पहुंची थी। आरोप है कि इस दौरान उसे वहां से दौड़ा लिया गया। जिससे भागते वक्त वह ट्रेन की चपेट में आ गई और मौत हो गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि उसकी सास और पति ने शव तक पहचानने से इंकार कर दिया। परिजनों ने बताया कि घर से निकली थी तो उसने पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी, मगर जब शव मिला तो साड़ी का रंग गुलाबी था। 

भन्नानापुरवा निवासी 35 वर्षीय रंजना शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2018 को साहब नगर कल्याणपुर निवासी राहुल शर्मा से हुई थी। उसके भाई देवांश शर्मा ने बताया कि शादी से पहले बताया गया था कि राहुल लेदर फैक्ट्री में काम करता है मगर वह सब झूठ था। शादी के बाद पता चला कि वो शराब का लती है और कोई काम धंधा नहीं करता। भाई देवांश ने आरोप लगाया कि 8 फरवरी को पति और ससुराल वालों ने मारपीट की थी और घर से निकाल दिया था। इसके बाद रंजना वापस मायके आ गई थी और मायके में ही रह रही थी। रंजना की ससुराल के पड़ोस में रहने वाले जगत ने फोन करके कहा था कि वापस आ जाओ, समझौता करा देंगे। भाई के अनुसार बुधवार को रंजना ससुराल जाने की बात कहकर निकल गई थी। 

भाई के अनुसार जब रंजना चली गई तो दो घंटे बाद उसने ससुराल वालों को फोन किया। उसकी सास ने कहा कि वो यहां नहीं आई। देवांश के मुताबिक थोड़ी देर बाद उसने फिर फोन किया तो रंजना की सास ने कहा कि कल्याणपुर थाने के पास पहुंच जाओ वहां पर एक शव पड़ा है। देवांश के अनुसार वो कल्याणपुर थाने के पास पहुंचा तो वहां रंजना का शव पड़ा था। देवांश ने आरोप लगाया कि रंजना को ससुराल में दौड़ाया गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गई। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के अनुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कानपुर में बदमाशों ने सिपाही के पिता को पीटकर नकदी लूटी; थाने में दर्ज नहीं हुई FIR

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: डाक का हवाला देकर महिला के कराए हस्ताक्षर, IGRS पर शिकायत का फर्जी निस्तारण
झारखंड: फ्लाईओवर निर्माण के विरोध में सड़कों पर उतरे आदिवासी संगठन, फूंका टायर, लगाया जाम, प्रशासन सतर्क
Bareilly: 9 मकान मालिकों से 3.20 लाख रुपये का टैक्स वसूल किया
संभल : पूर्णागिरि दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को फल विक्रेताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा...देखें VIDEO 
सीतापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला नवविवाहित दंपती का शव, एक माह पूर्व किया था प्रेम विवाह
स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले के लिए शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन, यहां से डायरेक्ट करें अप्लाई