पीलीभीत: खुटार मार्ग पर कार सवारों ने पांच बसों में की तोड़फोड़, चालकों के साथ मारपीट

पूरनपुर, अमृत विचार: बसों के संचालन को लेकर आधा दर्जन से अधिक कार सवार लोगों ने खुटार मार्ग पर एक-एक कर पांच बसों में तोड़फोड़ की। विरोध पर बस चालकों की पिटाई कर दी। जिससे अफरा तफरी मच गई। मारपीट करने वाले बसों के डीजल टैंक में चीनी और ईंट रोड़ा डालकर भाग गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि बुधवार सुबह देहरादून से चार निजी बसें सवारियां लेकर लखीमपुर खीरी जा रही थी। एक बस पीलीभीत मार्ग पर ढाबे पर सीसीटीवी की निगरानी में खड़ी हुई थी। सुबह तड़के एक कार में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर ढाबे पर पहुंच गए।
ढाबे पर खड़ी बस में तोड़फोड़ की। उसके बाद खुटार मार्ग पर जा रही तीन बसों को मोहनपुर जप्ती चौराहे पर रोक लिया और लाठी डंडो और लोहे की राड से वार कर शीशे तोड़ना शुरू कर दिए। विरोध करने पर बस चालकों की पिटाई कर दी।
जिससे सवारियों में भगदड़ मच गई। बस चालक लखीमपुर जनपद के पलिया क्षेत्र के निवासी विशाल वर्मा ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले डीजल टैंक में चीनी और कंकड़ पत्थर डालकर भाग गए। लूटपाट करने का भी आरोप लगाया। नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। घटना के चलते मौके पर भीड़ लगी रही।
निजी बसों के संचालन को लेकर घटना की गई है। रोड टैक्स जमाकर वाहनों का संचालन किया जा सकता है। परमिट को लेकर जल्द ही पूरनपुर में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। बिना अनुमति वाहनों का संचालन करने पर कार्रवाई की जाएगी- वीरेंद्र कुमार, एआरटीओ
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पुलिस और वन विभाग टीम पर हमले के दोषियों को कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा, जुर्माना